Advertisement
धनतेरस पर 10 करोड़ का हुआ व्यवसाय
गढ़वा : गढ़वा जिले में सोमवार को धनतेरस को लेकर बाजारों में खूब खरीदारी हुई. विभिन्न प्रकार के वाहन, जेवर, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि की खरीदारी के लिए बाजारों में खूब भीड़ रही. पूरे गढ़वा जिले में धनतेरस के करीब 10 करोड़ के कारोबार होने के अनुमान हैं. वाहनों में विभिन्न प्रकार के कार व […]
गढ़वा : गढ़वा जिले में सोमवार को धनतेरस को लेकर बाजारों में खूब खरीदारी हुई. विभिन्न प्रकार के वाहन, जेवर, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि की खरीदारी के लिए बाजारों में खूब भीड़ रही. पूरे गढ़वा जिले में धनतेरस के करीब 10 करोड़ के कारोबार होने के अनुमान हैं. वाहनों में विभिन्न प्रकार के कार व दोपहिया के अलावा, ट्रैक्टर, टेंपो, पिकअप जैसे मालवाहक छोटे वाहनों की भी बिक्री शामिल है. दोपहिया वाहनों में स्कूटी और विभिन्न कंपनी के बाइक शामिल है.
सबसे अधिक बर्तन व विभिन्न प्रकार के उपयोगी सामान की बिक्री हुई, जहां मध्यम व गरीब परिवार से लेकर सभी वर्ग के लोग खरीदारी कर रहे थे. इसके अलावा जेवर व चांदी के सिक्के की भी अच्छी बिक्री हुई है. धनतेरस के साथ ही दीवाली के लिए भी बाजार में दुकान सजे हुए थे. यहां विभिन्न प्रकार की पूजा सामग्री, मिट्टी के दीये, खिलौने, फोटो आदि की बिक्री हो रही थी.
धनतेरस को लेकर गढ़वा शहर में पिछले एक सप्ताह से बाजार सजाये जा रहे थे. धनतेरस के दिन एनएच 75 गढ़वा मुख्य पथ पर इतना दुकानें सजायी गयी थी कि वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही थी. अधिकांश दुकानदार अपने सामान के प्रदर्शन हेतु सड़क तक बढ़कर दुकान सजा रखे थे और दुकान के आगे ग्राहकों को खड़ा हो जाने पर आवागमन की समस्या हो जा रही थी. इसके लिए पुलिस प्रशासन को रंका मोड़ से ही मेन रोड में आगे जाने के लिए सवारी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगानी पड़ रही थी.
धनतेरस की खरीदारी देर शाम तक होती रही. जिला मुख्यालय सहित प्रखंड के बाजारों में भी इसी तरह धनतेरस को लेकर विशेष तौर पर दुकान सजाये गये थे. यद्यपि ग्रामीण क्षेत्र के व्यवसायियों का कहना है कि इस बार जिले में व्याप्त सूखे का असर उनके धनतेरस के बाजार पर पड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement