चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाया, पांच तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर
गढ़वा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार के साथ की गयी मारपीट की घटना से आंदोलित चिकित्सकों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार से काला बिल्ला लगा कर अपना विरोध प्रकट किया. सभी चिकित्सक काला बिल्ला लगा कर अपनी डय़ूटी कर रहे थे.
विदित हो कि डॉ नवल कुमार के साथ मारपीट की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित चिकित्सकों ने झासा व आइएमए के बैनर तले संयुक्त रूप से बैठक कर आरोपियों को 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन में आरोपी गिरफ्तार नहीं किये जाते हैं, तो अगले दिन से वे चिकित्सा व्यवस्था को ठप कर देंगे. सिर्फ आपातकालीन सेवा को छोड़ कर अन्य सेवा का बहिष्कार करेंगे. इसके पूर्व तीन दिन तक वे काला बिल्ला लगा कर मारपीट की घटना का विरोध करेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए आइएमए के जिलाध्यक्ष डॉ एम यासीन अंसारी एवं झासा के जिला सचिव डॉ नंदकिशोर रजक ने बताया कि उनकी मांगों में डॉ नवल कुमार को सुरक्षा देने सहित सभी अस्पतालों में सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग भी शामिल है.