नगरऊंटारी (गढ़वा) : अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में सभी विभागों के समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई. बैठक में एसडीओ अरुण कुमार एक्का ने सभी विभागों को विकास कार्यो में गति लाने तथा समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.
उन्होंने मनरेगा का कार्य समय पर पूरा करने, सामाजिक सुरक्षा के तहत बचे हुए लाभुकों का पेंशन स्वीकृत करने, वन रोपण का कार्य समय पर पूर्ण करने, निर्बाध बिजली देने, विलासपुर स्थित चेक पोस्ट के करारोपण पदाधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की वसूली करने, खराब पड़े चापानलों की मरम्मत करने, चिकित्सा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने, बंद पड़े सिंचाई योजनाओं को चालू करने, विद्यालय भवन का कार्य समय पर पूर्ण करने, गुणवत्ता युक्त मध्याह्न् भोजन देने, समय-समय पर विद्यालयों का जांच करने, आंगनबाड़ी केंद्रों में मानक के अनुसार बच्चों को पोषाहार देने, जननी सुरक्षा योजना के राशि का भुगतान करने, ग्राम सभा कर लाभुकों का चयन करने का निर्देश दिया.
समीक्षा बैठक में भूमि उपसमाहर्ता मोहित मुक्तिमंजर, कार्यपालक दंडाधिकारी दीवाकर प्रसाद, नगरऊंटारी के रेंजर, रमना व नगर व खरौंधी प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी, धुरकी प्रखंड के बीइओ भृगुनाथ राम, नगरऊंटारी के बीइओ सत्येंद्र नारायण चौबे, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक अजीत कुमार सिंह, सीडीपीओ उषा रानी, भवनाथपुर के चिकित्सा पदाधिकारी, विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता, नगरऊंटारी के अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह, लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता, पेयजल व स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता, नगरऊंटारी के बीडीओ विष्णुदेव कच्छप, धुरकी सह सगमा प्रखंड के बीडीओ, भवनाथपुर के बीडीओ, धरौंधी प्रखंड के बीडीओ आदि उपस्थित थे.