एसपीडी कॉलेज परीक्षा केंद्र में हंगामा, कापियां फटीं, ईंटें भी चलीं
गढ़वा : एसपीडी कॉलेज गढ़वा में इंजीनियरिंग की परीक्षा का केंद्र है. यहां इस समय रामचंद्र चंद्रवंशी इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी विश्रमपुर एवं डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज मेदिनीनगर का परीक्षा केंद्र है.
22 अप्रैल से हो रही परीक्षा में दोनों इंजीनियरिंग कॉलेज की दो पाली मिला कर कुल 871 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं. बुधवार को सुबह आठ बजे से 11 बजे तक होनेवाली प्रथम पाली की भौतिकी की परीक्षा में प्रथम एवं पांचवें सेमेस्टर को मिला कर कुल 701 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे. कमरा नंबर पांच में 30 परीक्षार्थी थे.
इस कमरे में महज आधा घंटे बाद से ही कई परीक्षार्थी वीक्षक से तू,तू-मैं-मैं करने लगे. थोड़ी देर बाद ही छात्रों के एक वर्ग द्वारा हंगामा शुरू हो गया. उन्होंने अपने कमरे के सभी परीक्षार्थियों की कॉपियां फाड़ दी. इसके बाद बरामदा एवं दूसरे कमरे के भी परीक्षार्थियों की कॉपियां फाड़ दी गयी.
यहां तक कि उपस्थिति पत्रांक को भी फाड़ दिया गया. इसके बाद बाहर निकल कर सभी छात्र वीक्षकों पर ईंट चलानी शुरू कर दी. परीक्षा केंद्र के बाहर लगी डीएवी कॉलेज की बस के शीशे को तोड़ डाला. वीक्षकों ने अपने बचाव में बेंच-डेस्क की लकड़ियों का सहारा लिया. मौके पर पहुंचे प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार चौबे, प्रो अखिलेश तिवारी सहित चार-पांच व्याख्याताओं को चोटें आयी.
प्राचार्य ने तत्काल इसकी सूचना गढ़वा एसडीओ को दी. इसके बाद एसडीपीओ श्रवण कुमार एवं अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार झा ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया. लेकिन तब तक करीब 45 मिनट तक मारो-मारो, भागो-भागो होता रहा. वीक्षक एवं हंगामा से अलग रहनेवाले परीक्षार्थी अपने को बचाने में परेशान थे.