Advertisement
सुबह, दोपहर, शाम खाने में मिलता है सिर्फ आलू
गढ़वा : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय धुरकी की छात्राओं ने ढंग से भोजन नहीं देने तथा पढ़ाई के लिए समुचित व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाया है़ इसको लेकर करीब 55 किमी दूर से गढ़वा समाहरणालय पहुंची छात्राओं ने वार्डन व लेखापाल के खिलाफ नारेबाजी की़ विद्यालय में मिलनेवाली घटिया भोजन थाली में लेकर करीब […]
गढ़वा : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय धुरकी की छात्राओं ने ढंग से भोजन नहीं देने तथा पढ़ाई के लिए समुचित व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाया है़ इसको लेकर करीब 55 किमी दूर से गढ़वा समाहरणालय पहुंची छात्राओं ने वार्डन व लेखापाल के खिलाफ नारेबाजी की़ विद्यालय में मिलनेवाली घटिया भोजन थाली में लेकर करीब 100 की संख्या में पहुंची छात्राओं ने उपायुक्त से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को बताया़
इस दौरान आधे घंटे तक छात्राओं ने उपायुक्त के वाहन के सामने बैठकर नारेबाजी की़ उन्होंने बताया कि धुरकी कस्तूरबा विद्यालय में कभी भी खाने में हरी सब्जियां नहीं दी जा रही़ सुबह, दोपहर व शाम तीनों टाइम सिर्फ आलू ही दिया जा रहा है़ भोजन में जो दाल दिया जाता है, वह दाल नहीं बल्कि सिर्फ पानी व हल्दी का मिश्रण है़
विद्यालय में छात्राओं के लिए अलग और वार्डन व शिक्षिकाओं के लिए अलग-अलग भोजन बनाया जाता है़ छात्राओं ने कहा कि उन्हें पाठय सामग्री भी नहीं दी जा रही है़ लिखने के लिए जो कॉपी दिया गया है, वह काफी पतला है़ बेड के अभाव में एक-एक बेड पर तीन-तीन छात्राएं किसी तरह से एडजस्ट करके सो रही है़ं कुछ छात्राओं को बरसात में भी जमीन पर सोना पड़ रहा है़ विद्यालय के करीब सभी छात्राओं की जूती फट गयी है़ वे जब इसके लिए वार्डन को बोलती हैं, तो उनके द्वारा 500 रुपये की मांग की जाती है़
जब उनकी तबीयत खराब होती है और वे इलाज के लिए कहती हैं, तो वार्डन द्वारा कहा जाता है कि नाम काटकर भगा दिया जायेगा़ उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने बीइइओ से भी की थी़ लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है़
कई किमी पैदल चलकर आयी छात्राएं
अपनी समस्या को लेकर उपायुक्त से शिकायत करने के लिए पहुंची छात्राएं कई किमी तक पैदल चली़ वे धुरकी से शिवरी तक पैदल चलकर आयी और वहां से कमांडर गाड़ी को रिजर्व कराकर गढ़वा समाहरणालय तक आयी़ं छात्राओं ने बताया कि उन्होंने 20-20 रुपये आपस में चंदाकर कमांडर गाड़ी से यहां तक पहुंची है़ जाते समय भी वे इतने ही रुपये और खर्च करेंगी़ छात्राओं ने कहा कि उनके विद्यालय में दूसरा वार्डन दिया जाये़ तभी उनकी समस्या दूर हो सकेगी़ समाहरणालय पहुंची छात्राओं में सीमा कुमारी, नेहा कुमारी, रीमा कुमारी, मीरा कुमारी, निशा कुमारी, आरती कुमारी, फूलकुमारी, नीलम कुमारी आदि शामिल है़ं
उपायुक्त ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
छात्राओं से बातचीत करते हुए उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने उनकी बातों को ध्यान से सुना़ उपायुक्त ने छात्राओं को आश्वासन दिया कि उन्हें आगे से मेन्यू के अनुसार भोजन मिलेगा़ साथ ही वे अन्य मामलों की भी जांच कराते हुए कार्रवाई करायेंगी़ इस मौके पर नगरऊंटारी एसडीओ कमलेश्वर नारायण भी उपस्थित थे़
विद्यालय के शिक्षक ही छात्राओं को भड़का रहे हैं : वार्डन
धुरकी. धुरकी की वार्डन उषा कुमारी ने इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि विद्यालय में कुछ लड़कियां मोबाइल से बात करती थी, जिससे उन्होंने रोका था़ विद्यालय के कुछ पार्ट टाइम शिक्षक छात्रा से रात में खाना अपने कमरे मे मंगवाते थे, तब भी मैंने इसका विरोध किया था़ इसी सब कारणों से छात्राओं को एक साजिश के तहत भड़काकर लंच के समय विद्यालय से बाहर निकला गया और गढ़वा ले जाया गया़ उन्होंने कहा कि जब छात्राएं विद्यालय से बाहर निकल रही थी, उस समय वह विद्यालय मे डिक्शनरी बांट रही थी़
उसने छात्राओं को रोकने का प्रयास किया, लेकिन छात्राएं नहीं रुकी़ इसकी सूचना उन्होंने तत्काल अपने वरीय पदाधिकारियों व धुरकी थाना को दिया़ वार्डन ने कहा कि विद्यालय का सुरक्षा प्रहरी बिना सूचना के विद्यालय से गायब है़ वार्डन ने यह भी कहा कि वह 15 दिन पहले ही यहां के वार्डन का पदभार ग्रहण की है़ पठन-पाठन में सुधार लाने के प्रयास में साजिश रच कर उन्हें बदनाम किया जा रहा है़ इसमें विद्यालय के कुछ शिक्षक भी शामिल है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement