गढ़वा : ईद-उल- फित्र पर मझिआंव रोड स्थित ईदगाह में ईद की नमाज के बाद सभी मुसलिम धर्मावलंबियों को पूर्व विधायक गिरनाथ सिंह व पूर्व सांसद घुरन राम ने बधाई दी़ इस मौके पर गिरिनाथ सिंह ने कहा कि ईद का त्योहार हमें आपसी गिले शिकवे भुलकर एक-दूसरे को गले मिल कर आपसी एकता व भाईचारा को कायम रखने की संदेश देती है़
उन्होंने कहा कि हमारे देश में गंगा-जमुनी की तहजीब हमें विरासत में मिली है, जिसे हम सभी को कायम रखना होगा. श्री सिंह ने कहा कि गढ़वा जिला शुरू से ही आपसी एकता व सौहार्द का मिसाल कायम करता रहा है और आगे भी करता रहेगा़ पूर्व सांसद घुरन राम ने कहा कि ईद का पर्व हमें मिलजुल कर आपसी प्रेम बढ़ाने की सीख देती है़ ईद का त्योहार हिंदू-मुसलिम समुदाय को एक सूत्र में बांधती है़ इस अवसर पर राजद के प्रदेश के नेता राजकुमार मधेशिया, मो शमीम अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे़