डीएवी के प्राचार्य को डीएसइ ने तलब किया
Advertisement
पुलिस ने बालू मामले में गलत कार्रवाई की : उपेंद्र
डीएवी के प्राचार्य को डीएसइ ने तलब किया भवनाथपुर : भवनाथपुर डीएवी स्कूल द्वारा चर्चित जतपुरा गोली कांड के पीड़ित परिवार के बच्चों को अमानवीय तरीके से कक्षा कक्ष से अलग पढ़ाये जाने पर डीएसइ गढ़वा ने मामले की गंभीरता को दिखते हुए प्राचार्य को अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में आगामी 29 मई को सशरीर उपस्थित होकर […]
भवनाथपुर : भवनाथपुर डीएवी स्कूल द्वारा चर्चित जतपुरा गोली कांड के पीड़ित परिवार के बच्चों को अमानवीय तरीके से कक्षा कक्ष से अलग पढ़ाये जाने पर डीएसइ गढ़वा ने मामले की गंभीरता को दिखते हुए प्राचार्य को अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में आगामी 29 मई को सशरीर उपस्थित होकर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि बीते 19 मई 2017 को बिशुनपुरा प्रखंड के जतपुरा में बालू उठाव को लेकर उठे विवाद में गोली कांड हुई थी,जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा पीड़ित परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का वादा किया गया था. तदोपरांत जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार के महिमा कुमारी का नामांकन कक्षा एक में कराया गया़ लेकिन उक्त बच्चे का पठन पाठन कक्षा कक्ष में कराने के बजाय पुस्तकालय में कराया गया़,
जिसकी शिकायत छात्र ने अभिभावक से की. जहां अभिभावक ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधीक्षक से की़ डीएसइ बृजमोहन कुमार ने विद्यालय द्वारा बच्चे को अलग पढ़ाने की व्यवस्था अमानवीय कृत्य माना है. साथ ही इससे छात्र में हीन भावना उत्पन्न होने का अंदेशा जाहिर करते हुए डीएवी प्राचार्य राकेश शर्मा को अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में आगामी 29 मई को स्वयं उपस्थित होकर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया़ इस संबंध में पूछे जाने पर डीएवी के प्राचार्य राकेश शर्मा ने किसी भी छात्र को कक्षा कक्ष से अलग पढ़ाये जाने की बात को बेबुनियाद एवं निराधार बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement