गढ़वा : जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक जिप सदस्यों, प्रमुखों आदि की उपस्थित में समाहरणालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में संपन्न हुई. इसमें पेयजल एवं शौचालय से जुड़ी योजनाओं का चयन किया गया़ बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष विकास कुमार ने की़ इस मौके पर पेयजल समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने, बंद नलकूपों के मरम्मत कार्य के लिये गैंग का गठन करने, 14 वित्त की राशि से पंचायत स्तर पर नलकूपों की मरम्मत करने,
सोलर आधारित बंद पड़े लघु ग्रामीण पाइप जल आपूर्ति योजना शुरू कराने, प्रखंड स्तर पर जल सहिया आदि की मासिक बैठक करने, सूखाग्रस्त व अत्यधिक निम्न जल स्तर वाले क्षेत्र में टैंकर से जल आपूर्ति की व्यवस्था करने, फ्लोराइड प्रभावित गांव में टैकर से जल आपूर्ति करने आदि के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए पारित किया गया. इसके अलावा बैठक में 23 सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए अनुमोदन किया गया़ ज्यादातर शौचालय का निर्माण विद्यालय, अांगनबाड़ी केंद्र, बाजार आदि स्थानों पर किया जायेगा़ बैठक में उपविकास आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप, प्रमुख वीरेंद्र चौधरी, संसद प्रतिनिधि शिव कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे़