राजकमल/प्रभाष मिश्र
गढ़वा : जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में मेरा अधिकार-मेरे साथ शिविर का आयोजन किया गया. 24 मई तक चलने वाले इस शिविर को लेकर यहां विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे. शिविर का उदघाटन राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस शिविर में 60 वर्ष से ऊपर के सभी गरीबों को वृद्धावस्था पेंशन, नि:शक्तों को विकलांगता पेंशन, विधवाओं को विधवा पेंशन दिया जायेगा. साथ ही पारिवारिक लाभ योजना का ऑन स्पॉट निष्पादन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि जिन मजदूरों का निबंधन नहीं हुआ है, उनका निबंधन शिविर में किये जाने की व्यवस्था है. निबंधित होनेवाले मजदूरों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 30 हजार रुपये तक का इलाज कराया जायेगा. मजदूरों के इलाज के लिए पांच प्रमंडलों में एक-एक अस्पताल बनवाया जायेगा.
उन्होंने जिला प्रशासन को गढ़वा जिले के लिए 125 करोड़ की योजना स्वीकृ ति के लिए 30 मई तक राज्य सरकार को भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इसकी स्वीकृति राज्य सरकार तुरंत देगी. 30 जून तक इन योजनाओं की राशि में से 25 फीसदी राशि खर्च कर देनी है. इस मौके पर उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा, गढ़वा एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्र, गढ़वा एसडीपीओ रत्नेश्वर ठाकुर, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, जिप सदस्य कंचन केसरी, संजय भगत, सुषमा मेहता, सुमन मेहता, वीरेंद्र साव, उमेंद्र यादव, अंचलाधिकारी अंजना दास, बीडीओ रामनारायण खलखो, डीइओ रामयतन राम, डीएसइ अरविंद कुमार, सुषमा नीलम सोरेंग, जिला कल्याण पदाधिकारी जनार्दन राम, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, डीसीएलआर सुधीर कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.