18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ व दुर्घटना से बचने की मिली जानकारी

गढ़वा : आपदा से बचाव को लेकर गढ़वा के लोगों को प्रशिक्षित करने का अभियान शुरू किया गया है़ मुख्य रूप से सोन व कोयल तटीय क्षेत्र के लोगों को बाढ़ जैसी आपदा आने के बाद उससे निबटने की जानकारी दी जायेगी़ प्रशिक्षण का यह कार्यक्रम 15 मई से 26 मई तक आयोजित की गयी […]

गढ़वा : आपदा से बचाव को लेकर गढ़वा के लोगों को प्रशिक्षित करने का अभियान शुरू किया गया है़ मुख्य रूप से सोन व कोयल तटीय क्षेत्र के लोगों को बाढ़ जैसी आपदा आने के बाद उससे निबटने की जानकारी दी जायेगी़

प्रशिक्षण का यह कार्यक्रम 15 मई से 26 मई तक आयोजित की गयी है़ इसके तहत मंगलवार को पहले दिन मझिआंव प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया़ इसमें बिहार के पटना से पहुंचे नौवीं वाहिनी के एनडीआरएफ के निरीक्षक मो सहबाज आलम ने लोगों को जानकारी दी़ उन्होंने कहा कि मझिआंव क्षेत्र कोयल नदी के तट पर बसा हुआ है़, जहां हमेशा बाढ़ का खतरा बना रहता है़ इसके अलावा आग व सड़क दुर्घटना आदि से बचाव के तरीके भी बताये गये़ निरीक्षक रमेश कुमार ने भी लोगों को संबोधित किया़
इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी दिनेश सुरीन, मझिआंव नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, नंदन कुमार, राजीव कुमार, विजय कुमार सिंह, बीडीओ अमरेन डांग, सीओ केके सिंह, सासंद प्रतिनिधि वीरेद्रनाथ दुबे, प्रधान लिपिक राजगृही राम, मुखिया सुनैना देवी, मशरून निशा, राजेंद्र मेहता, गणेश यादव आदि उपस्थित थे़
कहां कब होगा प्रशिक्षण : आपदा से बचाव को लेकर आयेाजित प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 मई को कांडी प्रखंड सह अंचल परिसर, 17 मई को गोविंद प्लस टू उवि में, 18 मई को आरके पब्लिक स्कूल में, 19 मई को एसआइएस बेलचंपा में, 21 मई को रामासाहू आर्यवैदिक उवि में, 22 मई को खरौंधी प्रखंड सह अंचल कार्यालय, 23 मई को केतार प्रखंड सह अंचल कार्यालय,24 मई को गृह रक्षा वाहिनी संस्थान हंसकेर एवं 25 मई को पुलिस लाइन गढ़वा में आयोजित की गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें