18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलियागिरी पर रोक लगाने को लेकर प्रधान सचिव को पत्र लिखा

गढ़वा : झाविमो के जिलाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने खाद्य सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले के प्रधान सचिव अमिताभ कौशल को पत्र भेज कर मेराल गोदाम में अनाज की कालाबाजारी व बिचौलियागिरी का आरोप लगाते हुए जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है़ श्री गुप्ता द्वारा दिये गये पत्र में कहा गया है कि […]

गढ़वा : झाविमो के जिलाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने खाद्य सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले के प्रधान सचिव अमिताभ कौशल को पत्र भेज कर मेराल गोदाम में अनाज की कालाबाजारी व बिचौलियागिरी का आरोप लगाते हुए जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है़ श्री गुप्ता द्वारा दिये गये पत्र में कहा गया है कि मेराल प्रखंड में गोदाम गोदाम प्रबंधक के पद पर प्रभारी के रूप में पिछले तीन साल से प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी द्वारा कार्य किया जा रहा है़ वे कुछ माह तक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पद पर भी प्रभार में रहे़ उनके इस पद पर रहते व वर्तमान में मेराल गोदाम में जबरदस्त अनाज माफिया हावी है़

सहकारिता पदाधिकारी गोदाम प्रबंधक जरूर हैं, लेकिन गोदाम का संचालन एवं सरकारी कागजात एक निजी व्यक्ति के हाथ में है़ उन्होंने कहा है कि गोदाम से बिना तोल के राशन डीलरों को अनाज देना या प्रति क्विंटल चार किलो अनाज की कटौती की जा जाती है़ उन्होंने पत्र में कहा है कि गोदाम प्रबंधक की ऐसी हरकत का सीधा असर उपभोक्ता पर पड़ता है़ उन्होंने पत्र में कहा है कि मेराल के वर्तमान गोदाम प्रबंधक को हटाते हुए एक निजी व्यक्ति द्वारा गोदाम संचालन व अन्य गड़बड़ी की जांच कराकर यथोचित कार्रवाई की मांग की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें