21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना के 57 लाभुकों पर होगी कार्रवाई

मामला : प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि लेकर आवास नहीं बनाने का बीडीओ ने सरकारी राशि गबन करने का आरोप लगाते हुए थाने में दिया आवेदन जिले में पीएम आवास योजना के लाभुकों पर अबतक सबसे बड़ी कार्रवाई मेराल : मेराल बीडीओ राहुल कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में सरकारी राशि गबन के आरोप में […]

मामला : प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि लेकर आवास नहीं बनाने का

बीडीओ ने सरकारी राशि गबन करने का आरोप लगाते हुए थाने में दिया आवेदन
जिले में पीएम आवास योजना के लाभुकों पर अबतक सबसे बड़ी कार्रवाई
मेराल : मेराल बीडीओ राहुल कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में सरकारी राशि गबन के आरोप में 57 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मेराल थाना को लिखित आवेदन दिया है. इसमें वैसे लाभुक शामिल हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन दिया था. उनके आवेदन के आलोक में आवास स्वीकृत करते हुए उन्हें राशि भी प्रदान की गयी, लेकिन उन्होंने उक्त राशि से अपना आवास बनाने के बजाये उसे निजी कार्य में खर्च कर दिया.
गढ़वा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों पर अबतक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. बीडीओ ने आवेदन में कहा है कि उक्त सभी लोगों को वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 26000-26000 रुपये दिये गये थे. लेकिन उक्त लोगों के द्वारा अभी तक प्रधानमंत्री आवास का काम शुरू नहीं किया गया, बल्कि मिली हुई सरकारी राशि को गबन करने का प्रयास किया है. बीडीओ ने प्राथमिकी दर्ज करने की सूचना अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त एवं उपायुक्त को भी दी है. बीडीओ के पत्रांक 660 दिनांक 23 अप्रैल 2018 में सरकारी राशि गबन करने के मामले में जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिये दिया गया है, उसमें अरंगी पंचायत के सिरहे गांव निवासी रवींद्र भुईयां, विश्वनाथ भुईयां, सुनील भुईयां,
बाना गांव की पार्वती देवी, सुगिया देवी, मंदीप उरांव, श्रीकृष्ण भुईयां, कलावती कुंवर, मुजाहिद हुसैन, फुलटुस भुईयां, देव कुमार, जावेद अख्तर, लक्ष्मी पासवान, अशोक ठाकुर, विकताम गांव की गीता देवी, मोहम्मद नसीम अंसारी, बसरिया की मीरा देवी, लीला देवी, बसरिया गांव के अशोक भुईयां, घुरिया देवी, कुलदीप भुईयां, रामा गांव के सर्रफुद्दीन अंसारी, रफीक अंसारी, गोबरदाहा गांव की सलमा बीबी, बाजुद्दीन अंसारी, ताहिर अंसारी, दुलदुलवा गांव के कवलपतिया कुंवर, लालती देवी, गोंदा गांव के राजकुमार भुईयां, महेंद्र राम, लातदाग गांव के रामबृक्ष उरांव, मोहर पासवान, लखेया गांव की फुलझरिया देवी, करकोमा गांव के दशरथ भुईयां, विफन भुईयां, लोवादाग गांव के हजरत अंसारी, रिजवान अंसारी, इब्राहिम अंसारी, मुराद अंसारी, सहीदन बीबी, मेराल पश्चिमी के नसीम अंसारी, ओखरगाड़ा गांव के मुदस्सीर अंसारी, कोशिला देवी, संजय भुईयां, नौशाद अंसारी, आमिस खान, मंजूर अंसारी, रजहारा गांव के अवधेश भुईयां, शेरासाम गांव के अवधेश भुईयां, पेन्दली गांव के मुस्तफा अंसारी, सुलेमान अंसारी आदि शामिल हैं.
इस संबंध में मेराल थाना प्रभारी धनंजय प्रजापति ने कहा कि 57 लोगों के विरुद्ध बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना में सरकारी राशि गबन को लेकर आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन करते ही प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जो लोग भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए राशि प्राप्त कर चुके हैं, तत्काल व्यवस्था कर आवास निर्माण का कार्य शुरू कर दें, अन्यथा बाध्य होकर सभी को गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें