15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवनाथपुर में विद्युतापूर्ति में हो सुधार, नहीं तो आंदोलन : भानु

भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति में सुधार को लेकर विधायक ने नाराजगी जतायी गढ़वा : भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति के मामले में मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने अधीक्षण अभियंता धनंजय कुमार से मिलकर क्षेत्र में समानुपात बिजली आपूर्ति करने को कहा़ श्री शाही ने कहा कि उन्हें […]

भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति में सुधार को लेकर विधायक ने नाराजगी जतायी
गढ़वा : भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति के मामले में मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने अधीक्षण अभियंता धनंजय कुमार से मिलकर क्षेत्र में समानुपात बिजली आपूर्ति करने को कहा़ श्री शाही ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकार है कि जिले में बिजली की आपूर्ति कम हो रही है,लेकिन भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह से कटौती की जा रही है़
उन्होंने इस बात के लिए नाराजगी जाहिर करते हुए एसइ से कहा कि गढ़वा में बिजली की अपूर्ति अधिक की जा रही है, जबकि उनके विधानसभा क्षेत्र में इतनी कम बिजली की आपूर्ति की जा रही है कि लोग मोबाइल भी चार्ज नहीं कर पा रहे है़ उन्होंने कहा कि गर्मी शुरू हो गयी है और क्षेत्र के लोगों को बिजली नहीं मिल रही है़ श्री शाही ने कहा कि क्षेत्र की उपेक्षा वे किसी भी कीमत पर वर्दाश्त नहीं करेंगे़ उन्होंने एसइ से कहा कि गढ़वा को जितनी बिजली मिल रही है उसी में सभी को बराबर- बराबर बिजली मिलनी चाहिए.
श्री शाही ने कहा कि गढ़वा को 12 घंटे बिजली मिल रही है और भवनाथपुर को एक घंटा भी नहीं यह बर्दाश्त के काबिल नहीं है़ इससे भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है़ उन्होंने एसइ से साफ -साफ कहा कि जितनी जल्दी हो, इस मामले में सुधार करे और उनके क्षेत्र में भी लोगों को बिजली मिले़ उन्होंने यह भी चेतावनी दी की इस मामले में शीघ्र ही सुधार नहीं हुआ, तो वे जनता के साथ मिलकर आंदोलन तेज करेंगे और बिजली लेकर रहेंगे़ एसइ ने उन्हें आश्वत किया कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में में बिजली आपूर्ति में सुधार किया जायेगा़ इस अवसर पर नौसमो के जिलाध्यक्ष बबलू पटवा, राजीव रंजन तिवारी, लल्लू ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें