गढ़वा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को समाहरणालय स्थित कांन्फ्रेंस हॉल में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया़ इसमें काफी संख्या में सेवानिवृत्त पेंशनधारियों ने अपनी पेंशन संबंधित समस्याओं को रखा गया़ पेंशन अदालत में उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा व विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित हुए.
पेंशन अदालत में 40 मामलों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. सभी मामलों पर उनसे जुड़े विभाग को शीघ्र समाधान करने के निर्देश उपायुक्त ने दिया़ कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि पेंशन अदालत लगाकर सेवानिवृतों की समस्या का सामाधान करने का प्रयास किया गया है़ उन्होंने कहा कि पदाधिकारी वृद्धों के प्रति संवेदनशीलता दिखाये़ं मामले को लटकाने के बजाय उसका शीघ्र सामाधान करने का प्रयास करे़ं उपायुक्त ने तीन माह के सेवानिवृत होनेवाले कर्मियों की सूची बनाकर जमा करने का निर्देश दिया़
इस मौके पर पेंशनर कल्याण समाज के जिलाध्यक्ष केके यादव ने पेंशन अदालत लगाने के लिए उपायुक्त का आभार प्रकट किया़ उन्होंने कहा कि कई विभाग ऐसे भी हैं, जो पेंशन की छोटी-छोटी समस्याओं का हल भी नहीं निकाल पाते है़ं जिससे मामला बाद में जटिल हो जाता है़ं उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकार के अदालत प्राय: लगते रहें, जहां सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहते हों,
तो वृद्धों को दरवाजे-दरवाजे भटकना नहीं पड़ेगा़ पेंशन अदालत में प्राप्त मुख्य मामलों में बरडीहा सेंट्रल बैंक के चौकिदार सकलदीप राम एवं शिक्षा विभाग से जुड़े तीन मामले आये़ इन सभी मामलों में त्वरीत कारवाई करने का निर्देश दिये गये़ इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों में प्रभारी डीडीसी ओनिल क्लेमेंट ओड़ेया, एसडीओ प्रदीप कुमार,सामान्य शाखा पदाधिकारी मधुश्री मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण किशोर, डॉ जेपी सिंह, डीएसइ बृजमोहन कुमार सहित पेंशनर कल्याण समाज के द्वारिकानाथ पांडेय, श्रवण कुमार, सुरेंद्र चौबे, ललन कुमार शुक्ला, नागेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे़