Advertisement
साइकिल नहीं मिली पैदल जाते हैं विद्यार्थी
डंडई : प्रखंड के उच्च विद्यालय लवाही कला के विद्यार्थियों को कल्याण विभाग द्वारा मिलने वाला निःशुल्क साइकिल का वितरण नहीं होने से छात्राओं को अपने गांव से लगभग लगभगत सात किलोमीटर दूर पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ रहा है़ सरकार द्वारा आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल देने का प्रावधान […]
डंडई : प्रखंड के उच्च विद्यालय लवाही कला के विद्यार्थियों को कल्याण विभाग द्वारा मिलने वाला निःशुल्क साइकिल का वितरण नहीं होने से छात्राओं को अपने गांव से लगभग लगभगत सात किलोमीटर दूर पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ रहा है़ सरकार द्वारा आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल देने का प्रावधान है. लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मध्य विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को साइकिल का वितरण नहीं हो सका है.
मजबूरन छात्राओं को पैदल ही हाई स्कूल जाना पड़ रहा है. प्रखंड के बेलवाटिकर, रारो, लादामर ,फुलवार सहित आदि गांव के छात्र-छात्रा पैदल चलकर उच्च विद्यालय लवाही कला पढ़ने जाते हैं.
बेलवाटिकर,रारो से विद्यालय पढ़ने जा रही छात्रा ज्योति कुमारी, संध्या कुमारी, मनीषा कुमारी, अंजू कुमारी, नमिता कुमारी, नीलम कुमारी, प्रभा कुमारी, किरण कुमारी, अनिता कुमारी ने बताया कि वे लोग 15-16 व 16-17 में मध्य विद्यालय रारो, बेलवाटीकर से आठवीं कक्षा पास किये हैं. लेकिन आज तक उन लोगों को साइकिल नहीं मिल पायी. उन्होंने कहा कि कई बार प्रखंड का चक्कर काटकर थक-हारकर छोड़ दिये. प्रखंड के कल्याण विभाग के बलराम शर्मा से पूछने पर उन्होंने साइकिल मिलने का हमेशा आश्वासन दिया़ लेकिन आज तक साइकिल नहीं मिल सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement