Advertisement
बालू लदा 70 ट्रक जब्त
वंशीधर नगर : झारखंड सरकार द्वारा राज्य से बाहर बालू ले जाने पर सख्त रोक लगाये जाने के बावजूद सैकड़ों ट्रक बालू अवैध रूप से सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में बालू माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से निर्यात किया जा रहा है. बुधवार की रात 11 बजे से लेकर गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे […]
वंशीधर नगर : झारखंड सरकार द्वारा राज्य से बाहर बालू ले जाने पर सख्त रोक लगाये जाने के बावजूद सैकड़ों ट्रक बालू अवैध रूप से सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में बालू माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से निर्यात किया जा रहा है.
बुधवार की रात 11 बजे से लेकर गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे तक अभियान चलाकर अवैध रूप से ओवरलोड बालू लेकर सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में जा रहे 50 ट्रक को जिला खान निरीक्षक सुनील कुमार ने जब्त कर पुलिस को सौंपा है. सरकार द्वारा राज्य से बाहर बालू ले जाने पर रोक लगाये जाने के बाद इससे पूर्व गत आठ फरवरी को भी जिला खान निरीक्षक सुनील कुमार ने ओवरलोड बालू लदे 20 ट्रक को जब्त किया था. बताया जाता है कि बालू के इस गोरखधंधे में संबंधित विभाग व प्रशासन भी संलिप्त है, तभी तो इस तरह दिन के उजाले में धड़ल्ले से सैकड़ों ट्रक बालू अवैध रूप से राज्य से बाहर बालू माफियाओं द्वारा निर्यात किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement