18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो शिक्षकों के भरोसे 444 बच्चों का भविष्य

चित्तविश्राम ग्राम स्थित राजकीय उच्च विद्यालय का बंशीधर नगर : प्रखंड के चित्तविश्राम ग्राम स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में नामांकित 444 बच्चों के भविष्य को गढ़ने की जिम्मेवारी दो शिक्षकों पर है़ विद्यालय में केवल दो शिक्षक कार्यरत है़ इनमें एक उर्दू व एक हिंदी विषय के शिक्षक है़ शेष विषयों के शिक्षक नहीं है़ं […]

चित्तविश्राम ग्राम स्थित राजकीय उच्च विद्यालय का
बंशीधर नगर : प्रखंड के चित्तविश्राम ग्राम स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में नामांकित 444 बच्चों के भविष्य को गढ़ने की जिम्मेवारी दो शिक्षकों पर है़ विद्यालय में केवल दो शिक्षक कार्यरत है़
इनमें एक उर्दू व एक हिंदी विषय के शिक्षक है़ शेष विषयों के शिक्षक नहीं है़ं बच्चे अन्य विषयों की पढ़ाई कैसे करते होंगे इसकी कल्पना की जा सकती है़ विद्यालय में 10 शिक्षक, एक प्रधानाध्यापक,एक किरानी व दो चपरासी के पद सृजित है़ं इसके विरुद्ध दो शिक्षक, एक किरानी व एक चपरासी विद्यालय में कार्यरत है़
एक तरफ सरकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात करती है और अच्छे परीक्षा परिणाम भी चाहती है़ जबकि विद्यालय में शिक्षकों का घोर अभाव है़ जब बच्चों को सभी विषयों की शिक्षा ही नहीं मिलती है तो अच्छे परीक्षा परिणाम कैसे मिलेंगे़ विद्यालय में कक्षा नौ में 192 व कक्षा 10 में 252 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है़ं दो शिक्षक इन बच्चों को कैसे पढ़ाते होंगे यह विचारणीय विषय है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें