23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पेशल ब्रांच रांची ने डीसी व एसपी को अवगत कराया

बालू घाट पर फिर हो सकती है कोई बड़ी घटना गढ़वा : स्पेशल ब्रांच रांची ने गढ़वा जिले में बालू को लेकर अप्रिय घटना घटित होने की आशंका जतायी है़ विशेष शाखा रांची के पुलिस अधीक्षक ने पत्रांक 1 दिनांक 02 जनवरी 2018 के तहत गढ़वा उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में कहा […]

बालू घाट पर फिर हो सकती है कोई बड़ी घटना
गढ़वा : स्पेशल ब्रांच रांची ने गढ़वा जिले में बालू को लेकर अप्रिय घटना घटित होने की आशंका जतायी है़ विशेष शाखा रांची के पुलिस अधीक्षक ने पत्रांक 1 दिनांक 02 जनवरी 2018 के तहत गढ़वा उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में कहा है कि मझिआंव एवं कांडी थाना अंतर्गत जो बालू घाट चल रहे हैं, उसमें उतर प्रदेश के दबंग असामाजिक तत्व शामिल है़ पत्र में यह कहा गया है कि उतर प्रदेश बालू ले जानेवाले ट्रकों से कमीशन के मामले को लेकर बालू घाटों पर स्थानीय लोगों में तनाव एवं अनबन की स्थिति बनी हुई है़
यह स्थिति माफियाओं द्वारा अवैध बालू उठाव किये जाने के कारण बनी हुई है़ पत्र में कहा गया है कि मझिआंव व कांडी थाना अंतर्गत कोयल नदी से माफियाओं द्वारा जेसीबी मशीन का उपयोग कर प्रतिदिन बालू का उठाव कर यूपी भेजा रहा है़ बिचौलियों द्वारा इसमें प्रति ट्रक 700 से एक हजार रुपये नाजायज वसूले जा रहे हैं. इस वजह से ग्रामीणों, माफियाओं एवं अपराधिक किस्म के लोगों के बीच तनाव बना हुआ है, जो कभी भी अप्रिय घटना में तब्दील हो सकती है़
उल्लेखनीय है कि मुख्य सचिव के आदेश पर उपायुक्त ने भी विधि व्यवस्था का हवाला देते हुये गढ़वा जिले से राज्य से बाहर बालू भेजे जाने पर रोक लगा दी है़ यहां यह भी गौरतलब है कि पिछले साल विशुनपुरा में बालू घाट पर चार लोगों की हिंसक घटना में मौत हो चुकी है़ जबकि पिछले महीने मेराल के बाजूडीह में ग्रामीणों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी़, जिसमें 13 लोग घायल हुए थे़
गढ़वा : उपायुक्त गढ़वा नेहा अरोड़ा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग ने उतर प्रदेश की सीमा पर अवैध रूप से बालू ले जा रहे 20 ट्रकों को जब्त किया है़ इसके अलावा अवैध रूप से गिट्टी ले जाया जा रहा एक ट्रक भी जब्त किया गया है़ ट् रकों को पकड़ने के बाद से नगरउंटारी थाने को सुपुर्द कर दिया गया है़ खान निरीक्षक सुनील कुमार, सहायक अनिल कुमार एवं नगरउंटारी थाना प्रभारी अनिल सिंह ने सुरक्षा बलों के साथ झारखंड-उतर प्रदेश की सीमा पर स्थित एनएच-75 में बुधवार की देर रात से लेकर सुबह छह बजे तक करीब 150 ट्रकों की जांच की़, लेकिन इसमें से मात्र 20 ट्रकों को ही जब्त किया गया़ खान निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि बालू ले जा रहे ट्रक लातेहार, रांची, पलामू एवं लोहरदगा से आ रहे थे़ उन्होंने बताया कि सभी ट्रक ओवरलोडेड और एक ट्रक का चालान फर्जी था़
अभी भी हो रहा है बालू का अवैध उत्खनन : खनन विभाग द्वारा बुधवार की देर रात सर्च किये गये 150 ट्रकों को लेकर संदेहास्पद स्थिति बनी हुई है़ खान निरीक्षक का कहना है कि सभी ट्रक गढ़वा जिला के बाहर से बालू ला रहे थे़ जबकि इस संबंध में ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि रोक के बावजूद जिले में अवैध तरीके से बालू का उठाव अभी भी किया जा रहा है़ अब दिन के बजाय सिर्फ रात में ही बालू माफिया ट्रकों को पार करा रहे हैं.
उपायुक्त व मुख्य सचिव का आभार जताया : इधर, मुख्य सचिव एवं उपायुक्त द्वारा बालू उठाव पर लगायी गयी रोक को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को पत्र लिखकर खुशी जतायी है़ सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार उपाध्याय, आप पार्टी के जिलाध्यक्ष मंटू पांडेय, लोजपा जिलाध्यक्ष प्रभाकर सिंह, भाजपा के जिला प्रवक्ता अंजनी तिवारी ने इस कार्य के लिये मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं गढ़वा उपायुक्त का आभार जताते हुए कहा है कि वे काफी दिनों से इसके लिये प्रयास कर रहे थे़ प्रशासन ने गढ़वा से बालू उठाव में लगे माफियाओं की कमर तोड़ने का काम किया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें