गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग पर बाइक व पिकअप के बीच हुई टक्कर
डेढ़ घंटे बाद एसडीओ के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ जाम
गढ़वा : गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग पर रंका थाना क्षेत्र के सिकरदाहा गांव के पास एक मोटरसाइकिल व पिकअप की टक्कर में एक पारा शिक्षक की मौत हो गयी़ मृतक पारा शिक्षक दिनेश कुमार सिंह (45) रंका थाना क्षेत्र के सिकट गांव के रहनेवाले थे. पारा शिक्षक स्कूल के अपने उपस्थिति विवरणी पर मुखिया से हस्ताक्षर करा कर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल की पिकअप से टक्कर हो गयी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हेें इलाज के लिए रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे गढ़वा के लिए रेफर कर दिया.
स्थानीय सदर अस्पताल में इलाज के पारा शिक्षक की मौत हो गयी़ इस घटना को लेकर गढ़वा शहर के सदर अस्पताल के सामने मृतक के परिजनों के साथ पारा शिक्षक व योगी सेना के नेताओं ने एनएच-75 को जाम कर दिया़ करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद गढ़वा एसडीओ के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ़ जाम करनेवाले मौके पर डीएसइ को बुलाने की मांग कर रहे थे़.
वे मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी देने सहित 10 लाख रुपये मुआवजा, पांच माह का वेतन व पारा शिक्षकों को मुखिया के यहां जाकर हस्ताक्षर कराने से मुक्त करने की मांग कर रहे थे़ सूचना मिलने के बाद गढ़वा एसडीओ प्रदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर मृतक पारा शिक्षक को चार महीने का वेतन देने, पीएम आवास देने, विधवा पेंशन सहित अन्य सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया़