Advertisement
ट्रक ने बाइक सवार को धक्का मारा, बच्ची की मौत, दो घायल
आक्रोशित लोगों ने आधा घंटा एनएच 75 जाम किया मेराल : माघ पूर्णिमा के अवसर पर गढ़वा- मुड़ीसेमर एनएच-75 स्थित ब्रह्म स्थान पर लगनेवाले मेला के अंतिम दिन बुधवार को अकलवानी गांव के सामने भवहीं पुल के पास एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दिया. इससे उस पर सवार एक बच्ची की मौत […]
आक्रोशित लोगों ने आधा घंटा एनएच 75 जाम किया
मेराल : माघ पूर्णिमा के अवसर पर गढ़वा- मुड़ीसेमर एनएच-75 स्थित ब्रह्म स्थान पर लगनेवाले मेला के अंतिम दिन बुधवार को अकलवानी गांव के सामने भवहीं पुल के पास एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दिया.
इससे उस पर सवार एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये़ इस हादसे में नगरउंटारी अनुमंडल के कटहर गांव निवासी पूजा कुमारी (13) की मौत हो गयी., जबकि उसकी मां राजपति देवी (32) तथा रिश्तेदार उपेंद्र उरांव (19) रमुना थाना के बुल्का गांव निवासी गंभीर रूप से घायल है़ दोनों घायलों को इलाज के लिये मेराल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है़ दोनों की स्थिति गंभीर बतायी गयी है़
दुर्घटना के बाद मेराल जुवा जागरण मंच के सुमित जायसवाल, सलीम अंसारी, ज्ञानरंजन मिश्रा, विशाल सिंह, योगीसेना के प्रदेश अध्यक्ष विपुल कुमार दूबे, आनंद दूबे, शाश्वत दूबे सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इसके कारण लगभग आधे घंटे तक एनएच-75 जाम रहा़ घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी राकेश सहाय एवं प्रशिक्षु डीएसपी मौके पर पहुंचे. आश्वासन दिये जाने के बाद जाम हटा़ घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने धक्का मारनेवाले बालू लदे ट्रक ( यूपी53डीटी-7115) में आग लगाने की कोशिश की.
योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष रविरंजन कुमार धरदूबे उर्फ विपुल दूबे ने मृतक बच्ची के परिजनों को मुआवजा देने एवं घायलों के बेहतर इलाज की मांग की़ मौके पर मेराल सीओ राकेश सहाय एवं प्रशिक्षु डीएसपी घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझाते हुए पूजा के शव तथा ट्रक व क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को थाना लाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement