Advertisement
कुष्ठ छुआछूत की बीमारी नहीं
गढ़वा : राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन पखवारा कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में किया गया़ इस कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. टी हेंब्रम व डीएस डॉ एनके रजक ने संयुक्त रूप से किया़ इस मौके पर सीएस ने कहा कि कुष्ठ को लेकर लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. गांव देहात […]
गढ़वा : राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन पखवारा कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में किया गया़ इस कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. टी हेंब्रम व डीएस डॉ एनके रजक ने संयुक्त रूप से किया़ इस मौके पर सीएस ने कहा कि कुष्ठ को लेकर लोगों को जागरूक होने की जरूरत है.
गांव देहात के लोग जागरूक होंगे, तभी कुष्ठ से निजात मिलेगी. यह कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है. इसलिए कुष्ठ मरीजों से भेद भाव नहीं करना चाहिए. कुष्ठ रोग के मरीजों को तुंरत स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र में भेजें. इस बीमारी का इलाज संभव है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल से लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्रों में कुष्ठ की दवा उपलब्ध है. सभी लोग जागरूक होंगे, तभी गढ़वा जिला कुष्ठ मुक्त हो सकता है.
डीएस डा. एनके रजक ने कहा कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन पखवारा 15 दिनों तक चलाया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के सभी प्रखंड में जागरूकता को लेकर प्रचार- प्रसार किया जायेगा.
इस अभियान की शुरुआत मंगलवार से कर दी गयी है. कार्यक्रम का संचालन डीपीएम आशुतोष मिश्रा ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन मलेरिया विभाग के सलाहकार अरविंद द्विवेदी ने किया. इस मौके पर डॉ जेसी सिंह, डॉ आरएनएस दिवाकर, डॉ सुशील रमण, डॉ जितेंद्र कुमार, सुबोध सिंह, कुष्ठ विभाग के रणविजय सिंह, भरत भूषण, नंद कुमार गुप्ता, डॉ पतंजली केसरी, ब्रजमोहन प्रसाद आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement