21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिदिन 10 लाख की शराब नहीं बेचने पर कार्रवाई की चेतावनी

गढ़वा जिले से आठ महीने में 21.54 करोड़ रुपये की शराब बेचने का निर्देश गढ़वा : एक तरफ जहां सरकार यह दावा करती है कि वह धीरे-धीरे झारखंड में शराबबंदी की ओर बढ़ रही है़ वहीं दूसरी तरफ गढ़वा जिले में शराब की बिक्री लक्ष्य के अनुरूप नहीं होने पर अधिकारियों को शोकॉज किया गया […]

गढ़वा जिले से आठ महीने में 21.54 करोड़ रुपये की शराब बेचने का निर्देश
गढ़वा : एक तरफ जहां सरकार यह दावा करती है कि वह धीरे-धीरे झारखंड में शराबबंदी की ओर बढ़ रही है़ वहीं दूसरी तरफ गढ़वा जिले में शराब की बिक्री लक्ष्य के अनुरूप नहीं होने पर अधिकारियों को शोकॉज किया गया है़ लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्त नहीं होने पर उत्पाद अधीक्षक को शोकॉज किया गया है़ गढ़वा जिले में प्रतिदिन कम से कम 10 लाख रुपये का शराब बेचने का लक्ष्य सरकार द्वारा दिया गया है़
लेकिन इस अनुरूप यहां शराब की बिक्री नहीं हो पा रही है़ वर्तमान समय में गढ़वा जिले में प्रतिदिन औसतन 6.50 से सात लाख रुपये की ही शराब बिक्री हो रही है़ इसमें भी नववर्ष के मौके पर शराब की हुई बिक्री से यह ग्राफ बढ़ा है़ नववर्ष के मौके पर 30 दिसंबर को 10 लाख, 31 दिसंबर को 19 लाख तथा एक जनवरी को 13 लाख रुपये की शराब बेची गयी. उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिले में सितंबर महीने से सरकार स्वयं शराब बेचने के लिये दुकानें खोलनी शुरू की है़ तब से लेकर 31 मार्च तक शराब की बिक्री से 21.54 करोड़ रुपये राजस्व उगाही का लक्ष्य निर्धारित किया गया है़ लेकिन वर्तमान में जो शराब बिक्री का औसत है, उससे यह लक्ष्य हासिल नहीं हो सकेगा़
शराब बिक्री में आयी है गिरावट
शराब दुकानों का सरकारीकरण होने के बाद से यहां शराब की बिक्री में जबरदस्त गिरावट आयी है़ इसका सबसे बड़ा कारण शराब दुकानों की कमी है़ गढ़वा जिले में 15 शराब दुकानें अभीतक खोली जा सकी है़
जहां अभी शराब दुकानें खोली गयी हैं, उनमें गढ़वा शहर के उंचरी वार्ड नंबर-1, तिलदाग, डंडा, चिनिया, रंका, डंडई, मेराल, रमना, विशुनपुरा, नगरउंटारी, मझिआंव, मोरबे, सुंडीपुर, कांडी एवं भवनाथपुर शामिल हैं. इन सभी स्थानों पर एक-एक शराब दुकान ही खोली गयी है. लेकिन सरकार की इच्छा जिले में कम से कम इतनी दुकानें और खोलने की है़ लेकिन जगह-जगह पर ग्रामीणों के विरोध की वजह से शराब दुकान खोलने में परेशानी आ रही है़ गढ़वा जिले में जो 15 शराब दुकानें खुली हैं, उसमें फ्रंटलाइन एवं सुमो संस्था की ओर से कर्मचारी बहाल किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें