Advertisement
एसडीओ के निरीक्षण में गायब मिले चिकित्सक
कांडी : गढ़वा एसडीओ प्रदीप कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांडी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में एक भी चिकित्सक उपस्थित नहीं थे. चिकित्सक डॉ मनोज कुमार महतो व डॉ विशाल कुमार ड्यूटी से अनुपस्थित थे. अस्पतालकर्मियों ने एसडीओ को बताया कि डॉ विशाल कुमार सुबह 11 बजे आये थे और अपराह्न […]
कांडी : गढ़वा एसडीओ प्रदीप कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांडी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में एक भी चिकित्सक उपस्थित नहीं थे. चिकित्सक डॉ मनोज कुमार महतो व डॉ विशाल कुमार ड्यूटी से अनुपस्थित थे.
अस्पतालकर्मियों ने एसडीओ को बताया कि डॉ विशाल कुमार सुबह 11 बजे आये थे और अपराह्न दो बजे चले गये. जबकि डॉ मनोज कुमार महतो कभी आते ही नहीं हैं. संभवत: डॉक्टर महतो मेडिकल छुट्टी पर हैं. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी हुई कि कांडी अस्पताल में तीन चिकित्सक पदस्थापित हैं.
इसमें से मात्र एक ही आते हैं. ग्रामीणों ने एसडीओ को अस्पताल में बिजली, पानी, शौचालय व बेड की कमी की शिकायत की. एसडीओ ने अस्पताल व चिकित्सक क्वार्टर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान चिकित्सक के क्वार्टरों की दीवारों में पड़ी दरारों को ठीक करने का आदेश मौके पर उपस्थित आरइओ के कार्यपालक अभियंता इंद्र मोहन चौधरी को दिया.
उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध दवाई की भी जांच की. उन्होंने पाया कि दवाई पर नॉट फोर सेल का लिखा हुआ नहीं है. इस स्थिति में अस्पताल की दवा खुले बाजार में भी चला जाये, तो पता नहीं चलेगा. उन्होंने इस विषय पर सिविल सर्जन से बात करने की बात कही. पांच करोड़ की लागत से बनी भवन में मात्र दो बेड देखकर एसडीओ ने आश्चर्य व्यक्त किया. एसडीओ को बताया गया कि नये भवन में पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण नर्स पुराने जर्जर भवन में ही प्रसव करवा रहीं हैं.
इसपर एसडीओ ने ग्रामिंणों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि एक महीने के अंदर कांडी अस्पताल की स्थिति में सुधार करने का प्रयास करूंगा. इस मौके पर बीडीओ गुलाम समदानी, सीओ मो. असलम, ग्रामीण राजमनी तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement