गढ़वा : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धुरकी थाना क्षेत्र के खाला गांव में छापामारी कर हथियार व गोली के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में खाला गांव का ही खुशतर अंसारी और उसका भाई फैजुल्लाह अंसारी के नाम शामिल है. इनके पास से जो हथियार बरामद हुये, उनमें तीन राइफल, दो कारबाइन(एक बिना बट का), एक पिस्तौल, तीन बेल्ट, डायरी, वर्दी, 15 गोली एवं चार खोखा आदि शामिल है.
आज एक पत्रकार वार्ता कर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कृष्ण भुइयां उर्फ देहातीजी गिरोह के सदस्य हैं. कृष्णा भुइयां पहले माओवादी में था. लेकिन इन दिनों वह माओवादी संगठन छोड ़कर अलग गिरोह बना लिया है. उसके गिरोह के एक सदस्य को इसके पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों अपराधी खाला गांव में हैं. इसके बाद त्वरित कार्रवाई कर बारी-बारी से दोनों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद चारपाई के अंदर छुपा कर रखा एक खोखा, एक देशी कट्टा तथा दो गोली बरामद किया गया. इसके बाद गांव से एक किलोमीटर दूर एक नाला के पास मिट्टी में छुपाकर रखा तीन राइफल, दो कारबाइन(एक बिना बट का), 13 जिंदा गोली, दो मैगजीन सहित अन्य सामान बरामद हुये.
इसमें वह वरदी भी बरामद हुआ है, जो अक्सर नक्सली पहनते हैं. उन्होंने बताया कि कृष्णा भुइयां के गिरोह में आठ लोग हैं. इनमें से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है. शेष पांच लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि कृष्णा भुइयां उर्फ देहाती को भी घेरने के लिए पुलिस लगी हुई है. वह इस समय फरार चल रहा है. उन्होंने बताया कि कृष्णा भुइयां तीन महीने पहले ही नया गिरोह बनाया है. उसका काम रंगदारी मांगना, व्यवसायी को बुलाकर मारपीट करना तथा लोगों को पैसा के लिए परेशान करना काम तथा दहशत फैलाना काम है. पुलिस उसके सभी हथियार बरामद कर लिए हैं.
इससे लोगों को राहत मिलेगी. छापामारी में सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर पीएस ठाकुर, उत्तम बनर्जी, थाना प्रभारी बीडी खड़िया शामिल थे. एसपी ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है. इस मौके पर सीआरपीएफ कमांडेंट कलमेश सिंह, एसडीपीओ श्रीराम समद, रत्नेश्वर ठाकुर, सुरजीत कुमार, इंस्पेक्टर अशोक कुमार उपस्थित थे.