वंशीधर नगर : प्रखंड के पिंडरिया ग्राम स्थित मध्य विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन द्वारा सड़ा केला व सेब दिये जाने पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया. हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं ने कहा कि वि़द्यालय में हमेशा सड़ा फल दिया जाता है. छात्र अविनाश कुमार, मनोज कुमार, असलम आलम, नेहा कुमारी, हलीमा खातून, प्रीति कुमारी, काजल कुमारी, चंचला कुमारी, रुपेश कुमार ने बताया कि सप्ताह में तीन दिन फल मिलता है. जब भी फल मिलता है. सड़ा ही रहता है.
छात्र-छात्राओं ने कहा कि इससे पूर्व भी कई बार सड़ा फल होने की शिकायत वि़द्यालय प्रधान व अध्यक्ष से किया गया था. लेकिन उन लोगों द्वारा डांट फटकार लगायी जाती है. छात्रों ने बताया कि मध्याह्न भोजन में कम दाल बनता है. कुछ लोगों को दाल भी नहीं मिलता है. अंडा तो कभी मिलता ही नहीं है. छात्र-छात्राओं ने कहा कि वि़द्यालय प्रबंधन द्वारा काफी लापरवाही बरती जाती है. छात्रों ने कहा कि जब वे अध्यक्ष से पूछते हैं. तो कहते हैं कि महंगाई बढ़ गयी है. हंगामे के दौरान उपस्थित शिक्षिका मंजू कुमारी ने कहा कि बच्चों द्वारा लगाया गया आरोप झूठा नहीं है. फल हमेशा सड़ा ही मिलता है. इधर प्रभारी प्रधनाध्यापक कुसुम कुमारी ने कहा कि बच्चों द्वारा लगाया गया आरोप सही नहीं है. फल का क्वालिटी अच्छा है.