भवनाथपुर(गढ़वा) : भवनाथपुर में प्रस्तावित 1320 मेगावाट पावर प्लांट के शिलापट्ट को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है. विदित हो कि 19 फरवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह, स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव व डालटनगंज के विधायक केएन त्रिपाठी की उपस्थिति में प्रस्तावित पावर प्लांट परिसर का टाउनशिप सीआइएसएफ फायरिंग रेंज में शिलान्यास किया गया था.
बाद में विधायक अनंत प्रताप देव ने गाजे-बाजे के साथ उसे निर्माण स्थल धनी मंडरा गांव में स्थापित कराया गया था. लेकिन असामाजिक तत्वों द्वारा उक्त शिलापट को तोड़ कर फेंक दिया गया.