ज्ञात हो कि एक सितंबर से अस्पताल के उपाधीक्षक के पद पर पदस्थापित नजीर अहमद 31 अक्तूबर को सेवानिवृत्त हो गये. सेवानिवृत्ति के बाद जिले के सिविल सर्जन ने डॉ सुचित्र कुमारी को अस्पताल का प्रभारी उपाधीक्षक बनाया था. अस्पताल के उपाधीक्षक नजीर अहमद के सेवानिवृत्त होने के बाद अस्पताल के कर्मियों तथा वर्तमान उपाधीक्षक सुचित्र कुमारी ने विदाई समारोह किया. उन्होंने कहा कि उनके पद पर रहते अस्पताल के सभी चिकित्सक व चिकित्साकर्मियों का सहयोग मिला.
बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना ही उद्देश्य : डॉ सुचित्र
वंशीधर नगर: नगरऊंटारी अनुमंडल अस्पताल के कार्यवाहक उपाधीक्षक का प्रभारी डॉ सुचित्र कुमारी ने नजीर अहमद से लिया. प्रभार लेने के बाद प्रभारी उपाधीक्षक सुचित्र कुमारी ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा चलाया जा रहा स्वास्थ्य कार्यक्रम का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसका […]
वंशीधर नगर: नगरऊंटारी अनुमंडल अस्पताल के कार्यवाहक उपाधीक्षक का प्रभारी डॉ सुचित्र कुमारी ने नजीर अहमद से लिया. प्रभार लेने के बाद प्रभारी उपाधीक्षक सुचित्र कुमारी ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा चलाया जा रहा स्वास्थ्य कार्यक्रम का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसका पूरा प्रयास रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement