यह सारा काम बिचौलिया के माध्यम से किया जा रहा है. मनोज के पूर्व से बने खेत में ही बिचौलिया समतलीकरण के नाम पर फर्जी काम कर रहा है. इतना ही नहीं मजदूरों को नगद भुगतान कर कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इस विषय में भू स्वामी मनोज भुइया ने कहा कि खेत उसका है, लेकिन उसमें सुरेश साह काम करवा रहा है. वह मजदूरों को नकद भुगतान करता है.
इस संबंध में वहां करनेवाले मजदूर प्रभु भुइयां, अमेरिका भुइयां, कुशमरी देवी, असतुरा कुंवर, विनोद भुइयां, अरविंद भुइयां आदि ने बताया कि वह भूमि पहले से क्यारी थी. उनलोगों को काम के बदले नकद भुगतान किया गया है. इसमें किसी को 500 रुपये तो किसी को 700 रुपये सुरेश साह ने दिया गया है.