21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्तदान से गरीब व असहायों की होगी रक्षा

गढ़वा: सदगुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान गढ़वा जिला के तत्वावधान में संत प्रवर श्रीविज्ञान देवजी महाराज के जन्मदिन के अवसर पर गढ़वा व भवनाथपुर दो स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित कर कुल 89 यूनिट रक्तदान किया गया़. इसमें ब्लड बैंक गढ़वा में 30 यूनिट तथा भवनाथपुर आश्रम परिसर में 59 यूनिट रक्तदान किया गया़ स्थानीय […]

गढ़वा: सदगुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान गढ़वा जिला के तत्वावधान में संत प्रवर श्रीविज्ञान देवजी महाराज के जन्मदिन के अवसर पर गढ़वा व भवनाथपुर दो स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित कर कुल 89 यूनिट रक्तदान किया गया़.

इसमें ब्लड बैंक गढ़वा में 30 यूनिट तथा भवनाथपुर आश्रम परिसर में 59 यूनिट रक्तदान किया गया़ स्थानीय ब्लड बैंक परिसर में आयोजत रक्तदान शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि डॉ नेहा अरोड़ा, विशिष्ठ अतिथि डॉ यासीन अंसारी, प्रभारी सीएस डॉ एनके रजक, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट योगेंद्र कुमार मिश्रा व संस्थान के जिला संयोजक उपेंद्रनाथ मिश्र ने संयुक्त रूप से अखंड दीप जला कर तथा विज्ञान देवजी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया़ इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा कि रक्तदान करना आज के समय में मानव की सबसे बड़ी सेवा है़ विहंगम योग संस्थान द्वारा किये जा रहे रक्तदान से जिले के गरीब व असहाय व्यक्तियों की रक्षा होगी़ उन्होंने कहा कि यहां महिलाएं भी रक्तदान कर रही हैं, यह सबसे बड़ी बात है़.

इस मौके पर डॉ यासीन अंसारी ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में आयरन का संतुलन बना रहता है़ साथ ही दिल का दौरा पड़ने जैसी बीमारी का भय नहीं रहता है़ जिला संयोजक उपेंद्रनाथ मिश्र ने कहा कि उनके संस्थान द्वारा पिछले तीन साल से इस तरह से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है़ आज के दिन विज्ञान देवजी के जन्मदिन पर गढ़वा के अलावा भवनाथपुर आश्रम परिसर में भी रक्तदान किया जा रहा है़ रक्तदान लोग स्वेच्छा से कर रहे हैं. इस मौके पर प्रभारी सीएस डॉ एनके रजक एवं सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट योंगेंद्र कुमार मिश्र ने भी विचार व्यक्त करते हुये विहंगम योग संस्थान के रक्तदान शिविर की काफी प्रशंसा की़ रक्तदान करनेवालों में उपेंद्रनाथ मिश्र, योगेंद्र मिश्र, कामेश्वर रजक, कमला देवी, राजीव तिवारी, प्रदीप तिवारी, रमेश कुमार यादव, दिनेश अग्रवाल, रामप्रताप अग्रवाल आदि के नाम शामिल हैं. इस मौके पर विरेंद्र पांडेय, सरयू प्रसाद अग्रवाल, डॉ परशुराम विश्वकर्मा, वासुदेव विश्वकर्मा, हीरा साव, किशोरी प्रसाद सोनी, मुंद्रिका बैगा, बैजनाथ यादव, मानिकचंद साहू, बलदेव सिंह, हीरा साव, नरेश राम, उदय गुप्ता, आरती अग्रवाल, शांति देवी, उषा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें