21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युतापूर्ति सुधारें, नहीं तो आंदोलन

गढ़वा: विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांडी, मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड में बिजली की स्थिति काफी खराब है़ सकरकोनी सब स्टेशन के चालू होने के बाद लोगों को आशा थी कि इससे राहत मिलेगी, लेकिन इसमें सुधार नहीं हो सका है़ उक्त बातें भाजपा नेता सह मझिआंव अनुमंडल सह विद्युत ग्रीड निर्माण संघर्ष समिति के प्रवक्ता […]

गढ़वा: विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांडी, मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड में बिजली की स्थिति काफी खराब है़ सकरकोनी सब स्टेशन के चालू होने के बाद लोगों को आशा थी कि इससे राहत मिलेगी, लेकिन इसमें सुधार नहीं हो सका है़ उक्त बातें भाजपा नेता सह मझिआंव अनुमंडल सह विद्युत ग्रीड निर्माण संघर्ष समिति के प्रवक्ता बजेंद्र कुमार पाठक ने कही़ पत्रकार वार्ता में श्री पाठक ने कहा कि जनता के दबाव में सब स्टेशन चालू किया गया, लेकिन मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र को इससे एक साजिश के तहत अलग रखा गया है़.

उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी और बिजली की समस्या को लेकर आंदोलन करेगी़ उन्होंने कहा कि यदि 90 दिनों के अंदर बिजली विभाग तीनों प्रखंड में बिजली की स्थिति नहीं सुधारती है, तो जनता का जोरदार आंदोलन उसे झेलनी पड़ेगी़ श्री पाठक ने सतबहिनी ग्रीड को भी शुरू कराने की मांग करते हुए कहा कि उसका भी निर्माण पूरा करते हुए वहां से भी बिजली की आपूर्ति शुरू की जाये़ .

उन्होंने कहा कि कुछ लोग घूम-घूमकर यह प्रचार कर रहे हैं कि उनके प्रयास की बदौलत बिजली सबस्टेशन शुरू हुआ है और यहां बिजली व्यवस्था सुधर रही है,लेकिन वैसे लोगों का यह दावा पूरी तरह से गलत है़ पत्रकार वार्ता में श्री पाठक ने एक सप्ताह के अंदर फूल लोड बिजली आपूर्ति शुरू करने की मांग की है़ इस अवसर पर संजय पांडेय, नरेंद्र कुमार द्विवेदी, कृष्णानंद दुबे, अमरेश चौबे, मनोज चंद्रवंशी, इजाजुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें