गढ़वा: विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांडी, मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड में बिजली की स्थिति काफी खराब है़ सकरकोनी सब स्टेशन के चालू होने के बाद लोगों को आशा थी कि इससे राहत मिलेगी, लेकिन इसमें सुधार नहीं हो सका है़ उक्त बातें भाजपा नेता सह मझिआंव अनुमंडल सह विद्युत ग्रीड निर्माण संघर्ष समिति के प्रवक्ता बजेंद्र कुमार पाठक ने कही़ पत्रकार वार्ता में श्री पाठक ने कहा कि जनता के दबाव में सब स्टेशन चालू किया गया, लेकिन मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र को इससे एक साजिश के तहत अलग रखा गया है़.
उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी और बिजली की समस्या को लेकर आंदोलन करेगी़ उन्होंने कहा कि यदि 90 दिनों के अंदर बिजली विभाग तीनों प्रखंड में बिजली की स्थिति नहीं सुधारती है, तो जनता का जोरदार आंदोलन उसे झेलनी पड़ेगी़ श्री पाठक ने सतबहिनी ग्रीड को भी शुरू कराने की मांग करते हुए कहा कि उसका भी निर्माण पूरा करते हुए वहां से भी बिजली की आपूर्ति शुरू की जाये़ .