21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरडीहा प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग , जांच टीम के सदस्यों का ग्रामीणों ने किया घेराव

मझिआंव : बरडीहा प्रखंड कार्यालय पर बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी द्वारा गठित जांच टीम के सदस्यों का विभिन्न गांवों से आये राशन कार्डधारियों एवं ग्रामीणों ने घेराव किया. प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए कार्रवाई की मांग की. विदित हो कि इन दिनों स्वास्थ्य मंत्री द्वारा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रेमानन्द […]

मझिआंव : बरडीहा प्रखंड कार्यालय पर बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी द्वारा गठित जांच टीम के सदस्यों का विभिन्न गांवों से आये राशन कार्डधारियों एवं ग्रामीणों ने घेराव किया. प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए कार्रवाई की मांग की. विदित हो कि इन दिनों स्वास्थ्य मंत्री द्वारा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रेमानन्द त्रिपाठी, उपाध्यक्ष संजय सिंह, जिला सदस्य अर्जुन दास, मझिआंव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव एवं किसान मोर्चा के अध्यक्ष भगवानदत्त तिवारी आदि भाजपा नेताओं की एक जांच कमेटी बनायी गयी है, जो गांवों एवं पंचायतों में जाकर जांच कर रही है.

जांच टीम को ग्रामीणों ने बताया कि बरडीहा प्रखंड बिचौलियों के चंगुल में फंस गया है. प्रखंड में पिछले तीन-चार माह से किसी भी डीलर द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है. जब इसकी शिकायत प्रभारी एमओ सह बीडीओ से की गयी तो वे मूकदर्शक बने रहे और कोई कार्रवाई नहीं की गयी. चाहे वह सड़क निर्माण का मामला हो या कोई भी विकास कार्य हो, खुलेआम लूट हो रही है.

यह सुनते ही जांच टीम के अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा के शासन में यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा़ इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जायेगी तथा 17 अक्टूबर को बरडीहा प्रखंड कार्यालय पर भाजपा द्वारा धरना दिया जायेगा. जांच टीम के आश्वासन के बाद ग्रामीण अपने-अपने घर वापस लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें