जांच टीम को ग्रामीणों ने बताया कि बरडीहा प्रखंड बिचौलियों के चंगुल में फंस गया है. प्रखंड में पिछले तीन-चार माह से किसी भी डीलर द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है. जब इसकी शिकायत प्रभारी एमओ सह बीडीओ से की गयी तो वे मूकदर्शक बने रहे और कोई कार्रवाई नहीं की गयी. चाहे वह सड़क निर्माण का मामला हो या कोई भी विकास कार्य हो, खुलेआम लूट हो रही है.
यह सुनते ही जांच टीम के अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा के शासन में यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा़ इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जायेगी तथा 17 अक्टूबर को बरडीहा प्रखंड कार्यालय पर भाजपा द्वारा धरना दिया जायेगा. जांच टीम के आश्वासन के बाद ग्रामीण अपने-अपने घर वापस लौट गये.