19 सितंबर को विभाग के अधिकारी के साथ उच्च स्तरीय वार्ता मे 10 दिन के अंदर अनियमित बिजली में सुधार करने की सहमति बनी थी. लेकिन इसके बावजूद बिजली में सुधार नहीं किया गया. उपभोक्ताओं ने कहा कि विभाग के अधिकारी मामले को गंभीरता से नहीं लेकर उपभोक्ताओ के भावना को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है. मांग पत्र सौंपने वालों में राजीव कमलापुरी, मंटु पांडेय, लोजपा के प्रदेश महासचिव अभय कुमार पांडेय, हीरा लाल, उदय प्रसाद चंद्रवंशी, उमेश ठाकुर, अजय कुमार पांडेय, कलाम खान, उमाशंकर कुमार शामिल है.
Advertisement
आज से अनशन पर बैठेंगे उपभोक्ता
वंशीधर नगर: अनुमंडल मुख्यालय में पूरी तरह ब्लैक आउट होने पर बिजली उपभोक्ताओं में रोष है. आक्रोशित उपभोक्ताओ ने लचर बिजली व्यवस्था के विरुद्ध एक माह के अंदर दूसरी बार सड़क पर उतरने तथा आंदोलन करने का मन बनाया है. उपभोक्ताओं ने इस मामले में विभाग के कार्यपालक अभियंता, अनुमंडल पदाधिकारी नगरऊंटारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी […]
वंशीधर नगर: अनुमंडल मुख्यालय में पूरी तरह ब्लैक आउट होने पर बिजली उपभोक्ताओं में रोष है. आक्रोशित उपभोक्ताओ ने लचर बिजली व्यवस्था के विरुद्ध एक माह के अंदर दूसरी बार सड़क पर उतरने तथा आंदोलन करने का मन बनाया है. उपभोक्ताओं ने इस मामले में विभाग के कार्यपालक अभियंता, अनुमंडल पदाधिकारी नगरऊंटारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पत्र देकर 24 घंटे के अंदर विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने की मांग किया है.
उपभोक्ताओं ने कहा कि 10 अक्तूबर को अनशन करने तथा विद्युत कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है. उसके बावजूद बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होता है, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. उपभोक्ताओं ने दिये आवेदन के माध्यम से बताया कि दो माह से अनियमित विद्युत आपूर्ति होने से पूरे अनुमंडल के लोग परेशान है. पिछले 14 सितंबर को विभिन्न संगठनों ने प्रतिष्ठान बंद कर बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement