17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब के घर नहीं रहेगा अंधेरा : मंत्री

मझिआंव: स्थानीय शिबेसर चंद्रवंशी महाविद्यालय परिसर में मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड के भाजपा बूथ कमिटी की समीक्षा बैठक हुई. भाजपा मझिआंव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद […]

मझिआंव: स्थानीय शिबेसर चंद्रवंशी महाविद्यालय परिसर में मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड के भाजपा बूथ कमिटी की समीक्षा बैठक हुई. भाजपा मझिआंव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा राष्ट्रीय गान के साथ किया गया.
इस अवसर पर मझिआंव व बरडीहा प्रखंड के सभी बूथ प्रभारियों से बारी-बारी से बूथ क्षेत्र की कमेटी की समीक्षा स्वास्थ्य मंत्री ने की. साथ ही कमेटी विस्तार व नये सदस्यों को जोड़ने के लिए योजना बनायी गयी. इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे देश में नरेंद्र मोदी व राज्य में रघुवर दास की सरकार ने सबका साथ- सबका विकास का वायदा किया है.

सरकार उसपर अमल भी कर रही है. इसके कारण सभी जाति एवं संप्रदाय के लोगों का रुझान भाजपा की ओर बढ़ा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक किसी भी गरीब का कच्चा मकान नहीं होगा. सभी के घर पक्का के बन जायेंगे. साथ ही सभी बीपीएलधारी के घर-घर बिजली के साथ पांच एलइडी बल्ब निःशुल्क दिया जा रहा है.

इसके कारण किसी भी गरीब के घर में अब अंधेरा नहीं रहेगा. इसी तरह सरकार ने अभीतक उज्जवला योजना के तहत 33लाख गरीब परिवार को रसोई गैस उपलब्ध करा दिया है और आगे भी दिया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र व राज्य की सरकार की कई उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि खेतों की सिंचाई के लिए सरकार ने सोन नदी से पाइप लाइन के माध्यम से पानी लाने के लिए 64 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को पहले प्रसव के बाद केवल 1400 रूपये ही देती थी, लेकिन अब उनको स्वस्थ रहने के लिए पांच किलो घी भी दिया जायेगा. मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश उपाध्याय, जिला महामंत्री सह प्रखंड20सूत्री अध्यक्ष प्रेमानंद त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि बिरेंद्र नाथ दुबे, संजय सिंह, अर्जुन दास, डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी सहित मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड के काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें