रंका : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने गुरुवार की रात स्थानीय परियोजना कन्या उच्च विद्यालय में शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया. इस अवसर पर दीनबंधु पांडेय ने कहा कि संघ के संस्थापक डॉ हेडगवार ने वर्ष 1925 में पांच लोगों से मिल कर संघ की स्थापना की थी.अब इसका विशाल बट वृक्ष तैयार हो गया है.
संघ के स्वयंसेवक शरद पूर्णिमा कार्यक्रम परंपरागत ढंग से मनाते हैं.उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु के समाप्ति के बाद शरद ऋतु का आगमन होता है और शरद पूर्णिमा के दिन मीठा भोजन खीर बनाकर खाते हैं. खीर को बनाकर शरद की ओस में रखा जाता है.इस खीर को खाने से हम निरोग होते हैं.
कार्यक्रम स्वयंसेवकों ने देशभक्ति गीत गाये.अंत में खीर को एक साथ बैठकर खीर खाया गया. इस मौके पर बलराम पांडेय, सुशील पांडेय, उत्तम पांडेय, व्यासमुनि पांडेय, भिखारी पाल, संजय सिन्हा, देवकुमार यादव, राजेश मधेशिया आदि उपस्थित थे.