25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर को स्वच्छ रखना, हम सबका दायित्व

वंशीधर नगर: अनुमंडल कार्यालय के सभागार में गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व स्वच्छ भारत मिशन के तहत आवास निर्माण पूर्ण करने वाले 11 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल, एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, बीडीओ मुरली यादव, सीओ अरुणिमा एक्का, बीस […]

वंशीधर नगर: अनुमंडल कार्यालय के सभागार में गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व स्वच्छ भारत मिशन के तहत आवास निर्माण पूर्ण करने वाले 11 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल, एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, बीडीओ मुरली यादव, सीओ अरुणिमा एक्का, बीस सूत्री अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, भरदुल राम ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया.

अनुमंडल कार्यालय के सभागार में ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विद्वान पंडितों ने आवास पूर्ण करने वाले 11 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए पूरे देश व राज्य में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.

सभी लोगों का दायित्व है कि हमसब मिल कर इस अभियान को सफल बनायें. नगरऊंटारी नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 11 लाभुकों का भी गृह प्रवेश कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों मे बन रहे आवास का गृह प्रवेश कराया जायेगा. एसडीअो कमलेश्वर नारायण ने कहा कि नगर पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है. सबों की जिम्मेवारी है कि शौचायल का उपयोग करें तथा नगर पंचायत को स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग करें.

उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में 11 सदस्यीय कमेटी बनाया जायेगा, जिसकी जिम्मेवारी होगी संबंधित वार्ड को स्वच्छ रखने की. कार्यक्रम में बीडीओ मुरली यादव, सीओ अरुणिमा एक्का, बीस सूत्री अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, भरदुल राम, शैलेश चौबे ने संबोधित किया. वहीं कार्यक्रम का संचालन नगर प्रबंधक विमलेश शुक्ला व अध्यक्षता नगर प्रबंधक शाहिद हसन ने किया.

कार्यक्रम मे कार्यपालक दंडाधिकारी जायबिरस लकड़ा, पूर्व मुखिया अजय कुमार, ओमप्रकाश चौबे, सुरेंद्र बैठा, अशोक सेठ सहित काफी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे. शहरी आवास योजना व स्वच्छ भारत अभियान की सफलता के लिए लाभुकों व प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया. उपस्थित अतिथियों ने कार्यक्रम में चार लाभुकों को उत्कृष्ट नागरिक सम्मान नगरपंचायत द्वारा उपलब्ध कराये गये बैच लगाकर किया. वहीं चार लाभुकों को ओडीएफ में सहयोग करने के लिए प्रगतिशील नागरिक सम्मान तथा स्वच्छ भारत अभियान के लिए 30 लोग जिनमें अधिकारी, प्रतिनिधि, मीडिया व आम नागरिक को बैज लगाकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें