इस दौरान स्वच्छता ही सेवा है विषय पर विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गयी़ प्रतियोगिता में शामिल प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया़ प्रतियोगिता में काव्य गायन में अनुष्का शर्मा, निशांत धरदुबे, आदित्य प्रकाश, ग्रुब बी में सलोनी दुबे, हिमांशु उपाध्याय, अंजली कश्यप, ग्रुप सी में सुप्रिया कुमारी तथा अंग्रेजी के निबंध प्रतियोगिता में श्रेया आनंद, पप्पू नारविन एवं वैश्य आलम, हिंदी में किरण कुमारी, नैना कुमारी एवं उपासना पांडेय, चित्रकला के ए ग्रुप में अंशु विश्वकर्मा, हिमांश कुमार एवं विद्या निधि, ग्रुप बी में सरवर आलम, अंजली कश्यप एवं सृष्टि रानी, ग्रुप सी में रेशमा खातून, रेखा कुमारी एवं प्रियंका कुमारी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया़ मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य बसंत ठाकुर ने कहा कि जो छात्र परिश्रमी होते हैं, वे प्राय: हर क्षेत्र में सफल होते हैं. उन्होंने कहा कि जहां साफ-सफाई है, वहीं स्वर्ग है़ इसलिए स्वच्छता के इस अभियान को अनवरत जारी रखना होगा़ कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक विनय दुबे, उदय प्रकाश,एसएन उपाध्याय, विजय पाठक, अखिलेश द्विवेदी, मनोज कुमार, उदय प्रसाद सोनी, नरेंद्र सिन्हा, नियामत अली सहित अन्य का नाम शामिल है.
जीएन कॉन्वेंट में स्वच्छता पर कार्यशाला आयोजित, जहां स्वच्छता, वहीं है स्वर्ग
गढ़वा: स्थानीय जीएन कॉन्वेंट स्कूल में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा है विषय पर कार्यशाला सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया़ इसमें शामिल प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया़ इसका उदघाटन विद्यालय के निदेशक मदन प्रसाद केसरी ने किया़ इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत आयोजित उक्त कार्यक्रम में […]
गढ़वा: स्थानीय जीएन कॉन्वेंट स्कूल में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा है विषय पर कार्यशाला सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया़ इसमें शामिल प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया़ इसका उदघाटन विद्यालय के निदेशक मदन प्रसाद केसरी ने किया़ इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत आयोजित उक्त कार्यक्रम में सभी की सहभागिता सराहनीय है़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement