11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच रोकने के लिए गुलाबी गैंग गठित

विशुनपुरा: पंचायत सचिवालय के सभागार में रविवार को मुखिया नीलम देवी की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बैठक हुई. बैठक में जलसहिया, आंगनवाड़ी सेविका,सहायिका तथा ग्रामीण महिलायें उपस्थित थीं.बैठक में शौचालय के उपयोग को बढ़ावा देने एवं स्वच्छता के प्रचार-प्रसार के लिये गुलाबी गैंग का गठन किया गया. साथ ही विशुनपुरा पंचायत […]

विशुनपुरा: पंचायत सचिवालय के सभागार में रविवार को मुखिया नीलम देवी की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बैठक हुई. बैठक में जलसहिया, आंगनवाड़ी सेविका,सहायिका तथा ग्रामीण महिलायें उपस्थित थीं.बैठक में शौचालय के उपयोग को बढ़ावा देने एवं स्वच्छता के प्रचार-प्रसार के लिये गुलाबी गैंग का गठन किया गया. साथ ही विशुनपुरा पंचायत को ओडीएफ करने की घोषणा की गयी़ मुखिया नीलम देवी ने कहा कि शौचालय सबको उपयोग करना है.
बाहर शौच करने से अनेक प्रकार की बीमारियां होती हैं. इसीलिए जीवन को स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छता जरूरी है. प्रखंड कोर्डिनेटर किशुन राम ने भी स्वच्छता संबंधी महिलाओं को जानकारी दी़ साथ ही शौचालय का प्रतिदिन उपयोग करने एवं अपने घर एवं आस-पास के क्षेत्रों में प्रतिदिन सफाई करने व कचरे का उचित निबटारा करने के बारे में विस्तार से बताया़.

बैठक में सभी महिलाओं को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी. इसके पूर्व स्वच्छता को लेकर निकाली गयी रैली पंचायत सचिवालय से चलकर ब्लॉक रोड, लाल चौक, पोखरा चौक तक गयी़ रैली में शामिल लोगों द्वारा स्वच्छता को लेकर विभिन्न प्रकार के नारे लगाये जा रहे थे़ बैठक में विकास कुमार, रेखा कुमारी, सूचिता देवी, रिंकी देवी, संजय गुप्ता, बलराम पासवान, श्रवण गुप्ता, कमलेश यादव, नवल पास, भोला शर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें