25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन, हेमंत सोरेन ने कहा राज्य में व्यापारियों की सरकार

बंशीधरनगर: चाणक्य ने कहा था जिस देश का राजा व्यापारी होता है, उस देश की प्रजा भिखारी होती है. आज देश और राज्य में व्यापारी की सरकार है. अनगिनत किसान आत्महत्या कर रहे हैं. सरकार किसान आत्महत्या न करें इसके लिए उपाय न कर, जो किसान आत्महत्या कर रहे हैं, उसे दो लाख रुपये देने […]

बंशीधरनगर: चाणक्य ने कहा था जिस देश का राजा व्यापारी होता है, उस देश की प्रजा भिखारी होती है. आज देश और राज्य में व्यापारी की सरकार है. अनगिनत किसान आत्महत्या कर रहे हैं. सरकार किसान आत्महत्या न करें इसके लिए उपाय न कर, जो किसान आत्महत्या कर रहे हैं, उसे दो लाख रुपये देने की बात की जा रही है.

उक्त बातें झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को गोसाईबाग मैदान में आयोजित भवनाथपुर विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि गरीब, दलित व आदिवासी छात्रों को मिलनेवाली 70 प्रतिशत छात्रवृत्ति को समाप्त कर दी गयी. वहीं व्यापारियों को खुश करने के लिए बड़े बड़े होर्डिंग लगाने के लिए सरकार के पास पैसे है.


उन्होंने कहा कि बड़े बड़े अस्पताल बनाने के लिए पैसा है, लेकिन चिकित्सक के लिए पैसा नहीं है. विधायक किस तरह आपकी सोच के विपरीत कार्य करते हैं, इसे हमलोग जानते हैं. इनके व्यक्तिगत ऐजेंडे हैं, जितना इनका कार्यकाल होगा, उससे अधिक ये लोग जेल जा चुके हैं. अब सरकार शराब खुद बेच रही है. पारा शिक्षक व पुलिस से दारू बेचवाने का कार्य कर रही है.पलामू व चतरा में लोग भूख से मर रहे हैं. गोदामों मे अनाज सड़ रहा है. रिश्वत लेने के आरोप मे पकड़े जानेवाले पदाधिकारी का प्रोमोशन किया जाता है. स्थानीयता के नाम पर सरकार ने युवाओं के पीठ में छुरा भोंकने का काम किया है.

गढ़वा जिले में सीमावर्ती उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ व बिहार के लोग नौकरी करेंगे और यहां के युवा सड़क पर घूमेंगे. झामुमो ने सड़क से सदन तक इसकी आवाज उठायी, लेकिन सरकार के कान तक जूं तक नही रेंगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन की बड़ी ताकत बताते हुए कहा कि संगठन की सबसे जिम्मेवारी बूथ कमेटी की होती है. कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. जिस पार्टी मे बूथ कमेटी नही होती, उस पार्टी की रीढ़ नहीं होती.
मौके पर उपस्थित लोग
कार्यकर्ता सम्मेलन को झामुमो नेत्री विजया लक्ष्मी, पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी, प्रवक्ता मनोज पांडेय, अभिषेक प्रसाद सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया. मौके पर सूर्यदेव मेहता, जिला उपाध्यक्ष निर्मल पासवान, सीताराम पासवान, मुकेश सिन्हा, राजेंद्र यादव, मुकेश रजक, आमोद गुप्ता, नासिर अंसारी, अजय सिंह, दयानंद पांडेय, राकेश चौबे, देवेंद्र चौबे, अनुज दुबे, विनय ठाकुर सहित भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे. इससे पहले बंशीधर नगर पहुंचने के बाद झामुमो कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भव्य स्वागत किया.

भवनाथपुर मोड़ स्थित राममनोहर लोहिया, पथ विभाग के समीप पूर्व मंत्री स्व गिरवर पांडेय तथा बंशीधर मंदिर के समीप डॉ भीम राव अांबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने बंशीधर मंदिर में पूजा भी किया.

जमीन को लूटने का काम हो रहा है
झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि राज्य में गरीब आदिवासियों तथा रैयतों की जमीन को लूटने का काम चल रहा है. पूरे राज्य में अराजक स्थिति उत्पन्न हो गयी है. गरीब, आदिवासियों की जमीन लेकर कॉरपोरेट घरानों को देने की साजिश की जा रही है. इस साजिश को झामुमो कामयाब नहीं होने देगी.
हरिहरपुर प्रखंड बनेगा
भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नेता कन्हैया चौबे ने कहा कि अगर राज्य में झामुमो की सरकार बनी, तो हरिहरपुर प्रखंड बनेगा तथा कनहर का पानी भवनाथपुर को मिलेगा. उन्होंने कहा कि जिस रास्ते मैं चल रहा हूं, उसमें मेरा कोई स्वार्थ नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें