आनेवाले दिनों में युवा उद्यमी मंडल एवं महिला उद्यमी मंडल का गठन किया जायेगा़ इन मंडलों को लघु एवं कुटीर उद्योग व उत्पादनों से जोड़ा जायेगा़ साथ ही इन्हें उत्पादों के लिए बाजार भी उपलब्ध कराया जायेगा़ जिला सहकारिता पदाधिकारी ने सभी राजस्व ग्रामों से गरीब व तेज-तर्रार ग्रामीण समन्वयक का चयन करने को कहा़ उन्होंने कहा कि जहां जरूरत पड़ेगी, वहां उद्योग लगाये जायेंगे़ उन्होंने कहा कि लघु व कुटीर उद्यम विकास बोर्ड ने किया.
यह आयोजन काफी महत्वपूर्ण है़ यदि सही ढंग से काम किया गया, तो गांव में रोजगार के नये अवसर खुल जायेंगे़ कार्यक्रम का संचालन महेंद्र विश्वकर्मा व आशीष कुमार सिंह ने किया़ इस मौके पर आत्म अभय टोप्पो, प्रखंड उद्यमी समन्वयक जितेंद्र कुमार, रवि कुमार, अरविंद कुमार, सुमित कुमार, आशीष कुमार, विनोद कुमार दास, मदन प्रसाद आदि उपस्थित थे़.