मझिआंव(गढ़वा) : मझिआंव प्रखंड के सकरकोनी गांव में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से 2009 से बना पावर सब स्टेशन आज तक चालू नहीं हुआ. पहले पावर सब स्टेशन का निर्माण नहीं हुआ था. निर्माण होने के बाद भी पांच वर्ष से शुरू होने का इंतजार कर रहा है. पूर्व के चुनाव में सांसद व विधायकों ने इस पावर सब स्टेशन को चालू करने का वादा किया था, लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों है.
ग्रामीणों का आरोप है कि वोट मांगते समय प्रत्याशी समस्याओं का समाधान जीतने के तुरंत बाद करने का वादा करते हैं. लेकिन चुनाव जीतते ही भूल जाते हैं.