18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमितता बरतनेवाले के खिलाफ होगी कार्रवाई : लोकपाल

वंशीधर नगर: मनरेगा के लोकपाल मुरारी ओझा ने मंगलवार को चितविश्राम पंचायत अंतर्गत बंबा ग्राम में मनरेगा योजना से संचालित 12 शेड व शौचालय की जांच की. जांच के दौरान इन योजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितता उजागर हुई. लोकपाल ने बंबा ग्राम में रघुनंदन चौधरी का बकरी शेड की जांच की. जांच के दौरान […]

वंशीधर नगर: मनरेगा के लोकपाल मुरारी ओझा ने मंगलवार को चितविश्राम पंचायत अंतर्गत बंबा ग्राम में मनरेगा योजना से संचालित 12 शेड व शौचालय की जांच की. जांच के दौरान इन योजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितता उजागर हुई. लोकपाल ने बंबा ग्राम में रघुनंदन चौधरी का बकरी शेड की जांच की. जांच के दौरान बताया गया कि उक्त योजना मे 47 हजार रुपये की निकासी किया गया है.

स्थल पर 2000 ईंट, एक ट्रैक्टर बालू तथा पांच बोऱा सिमेंट पाया गया. लाभुक ने मनरेगा लोकपाल को बताया कि बकरी बेच कर 4000 रुपये पंचायत मुखिया को शेड की स्वीकृति देने के लिए दिया है. लोकपाल ने गांव में ही चंद्रदेव चौधरी का गाय शेड की जांच की. जांच के दौरान लाभुक ने बताया कि चार माह पूर्व ही शेड का निर्माण पूर्ण किया है, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ है.

लोकपाल ने मौके पर उपस्थित बीपीओ रविशंकर सिंह, पंचायत के मुखिया मुश्ताक अहमद को फटकार लगाया. जांच के दौरान लोकपाल ने पंचायत के अकलेश राम, विंध्याचल राम, सुदर्शन राम, सुनेश्वर राम, बंशीधर राम, बरडीहा के रफीक अंसारी का शौचालय का जांच किया. लाभुकों ने बताया कि शौचालय निर्माण उनके द्वारा नहीं किया गया. सभी शौचालय निर्माण मुखिया मुश्ताक अहमद न किया है.

ज्ञात हो कि कुछ लाभुकों ने पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी को निर्माण के बाद भी भुगतान नहीं होने कि लिखित शिकायत किया था. इसके आलोक में पूर्व मंत्री ने मनरेगा आयुक्त से मिल कर मामले की जानकारी दी गयी थी तथा मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था. मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी व मनरेगा बीपीओ, रोजगार सेवक, मुखिया व लाभुक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें