इसी तरह रंका प्रखंड के अंचल लिपिक प्रतिमा कुमारी ने उपायुक्त को आवेदन देकर अपना स्थानांतरण जिला मुख्यालय के अन्य कार्यालय में कराने की मांग की़ उन्होंने उपायुक्त को बताया कि उनकी एक छोटी बच्ची है़, जिसे लेकर कार्यालय में आने-जाने व काम करने में परेशानी हो रही है़ उन्होंने लंबे समय से बकाये वेतन का भुगतान करने की भी मांग की़ उन्होंने कहा कि भु्गतान के अभाव में उनके समक्ष आर्थिक विपन्नता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है़.
इस पर उपायुक्त ने वेतन भुगतान लंबित रखने को लेकर रंका सीओ को शो कॉज किया़ सहायक शिक्षिका मीरा कुमारी ने उपायुक्त को आवेदन देकर अंतर जिला स्थानांतरण कराने की मांग की़ उन्होंने उपायुक्त को बताया कि वे नगरउंटारी में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनके पति का गृह जिला बोकारो है.
इस वजह से उन्हें गढ़वा में रहने में परेशानी हो रही है़ जनता दरबार में चिनिया प्रखंड के डोल के ग्रामीणों ने उपायुक्त से विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध शिकायत पत्र दिया़ ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि पारा शिक्षक वासुदेव राम प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में भी काम कर रहे हैं. उनके द्वारा संयोजिका पद के लिए जो चुनाव कराया गया है, वह गलत है़ इसमें मनमाना तरीका अपनाया गया है़ उन्होंने उपायुक्त से इसकी जांच कराने की मांग की़ जनता दरबार में इसके अलावे पेंशन, जविप्र, इंदिरा आवास योजना, भूमि विवाद आदि से संबंधित शिकायत पत्र जमा किये गये़