स्थानीय लोगों की सहायता से उस बैटरी को चार्ज करने के बावजूद वह जनरेटर का सेल्फ नहीं उठा पा रहा है, जिस कारण दूरसंचार सेवा पूर्णतः बंद हो गया है़ ज्ञात हो कि भंडरिया में बीएसएनएल का एकमात्र दूरभाष केंद्र है, जिस पर ज्यादातर आबादी दूरसंचार सेवा के लिए निर्भर है़ विगत कई माह से स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने इसे ठीक कराने का लिखित आग्रह विभागीय अधिकारियों, रंका एसडीओ व गढ़वा उपायुक्त से कर चुके हैं.
Advertisement
बीएसएनल सेवा नहीं सुधरी तो कार्यालय में तालाबंदी
भंडरिया: भंडरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित एकमात्र दूरभाष सेवा विभागीय लापरवाही के कारण मृतप्राय पड़ा हुआ है़ दूरभाष संचालक कृष्णा पाल ने बताया कि विभागीय एसडीओ ने भंडरिया केंद्र का बैटरी गढ़वा मंगवा कर यहां पुराना मृतप्राय बैटरी भेजवा दिया है, जिसके कारण यह स्थिति बनी हुई है़. स्थानीय लोगों की सहायता से उस बैटरी को […]
भंडरिया: भंडरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित एकमात्र दूरभाष सेवा विभागीय लापरवाही के कारण मृतप्राय पड़ा हुआ है़ दूरभाष संचालक कृष्णा पाल ने बताया कि विभागीय एसडीओ ने भंडरिया केंद्र का बैटरी गढ़वा मंगवा कर यहां पुराना मृतप्राय बैटरी भेजवा दिया है, जिसके कारण यह स्थिति बनी हुई है़.
लेकिन कोई असर नहीं हुआ़ शिकायत के बाद कभी- कभी यहां सेवा चालू करके लोगों को आश्वासन दे दिया जाता है़ लेकिन यह सेवा 24 घंटे भी नियमित तौर पर नहीं रह पाती़ कुछ दिन पूर्व स्थानीय युवाओं की शिकायत पर सेवा चालू किया गया था, लेकिन विभागीय एसडीओ के तुगलकी फरमान ने प्रखंड के एकमात्र सेवा को भी बंद कर दिया़, जिससे भंडरिया क्षेत्र के उपभोक्ताओं में आक्रोश है़ भंडरिया प्रखंड प्रमुख रामकृष्ण किशोर ने इस संबंध में कहा कि तत्काल बीएसएनएल दूरसंचार सेवा चालू नहीं किया गया, तो दूरभाष केंद्र पर स्थायी रूप से तालाबंदी कर दी जायेगी़ तालाबंदी के पश्चात विभागीय एसडीओ व गढ़वा उपायुक्त के उपस्थिति में समस्या का स्थायी समाधान होने पर ही ताला खोला जायेगा़ मांग करने वालों में इबरार अंसारी, राजू केसरी, विनोद प्रजापति, विपिन मिश्रा, राहुल प्रताप, पिंटू केसरी, देवानंद सिंह, कृष्ण मुरारी, उपेंद्र विश्वकर्मा, सुमित गोस्वामी, रिशु जायसवाल, संजय केसरी, अभय सिंह, सुमन सिन्हा समेत सैकड़ों ग्रामीण व उपभोक्ता शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement