18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा जेल में छापामारी नुकीले सरिया बरामद

एक माह के अंदर दूसरी बार हुई छापामारी, आपत्तिजनक सामग्री मिली गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा आरोड़ा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने गढ़वा मंडल कारा में छापामारी अभियान चलाया. रात्रि में चलाये गये इस अभियान के दौरान एक दर्जन लोहे के रड बरामद किये गये़ इन रडों को देशी तरीके से चाकू का […]

एक माह के अंदर दूसरी बार हुई छापामारी, आपत्तिजनक सामग्री मिली
गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा आरोड़ा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने गढ़वा मंडल कारा में छापामारी अभियान चलाया. रात्रि में चलाये गये इस अभियान के दौरान एक दर्जन लोहे के रड बरामद किये गये़ इन रडों को देशी तरीके से चाकू का रूप दिया गया था़ एक महीने के अंदर गढ़वा जेल में की गयी यह दूसरी छापामारी अभियान है़
पूर्व में की गयी छापामारी अभियान में भी काफी संख्या में चाकू, ब्लेड, रेजर व अन्य इसी तरह की आपत्तिजनक सामग्री के अलावा मोबाइल, चार्जर, बैटरी आदि बरामद हुए थे़ अभियान में प्रशासन के हाथ मोबाइल आदि तो नहीं लगा है, लेकिन जेल के अंदर से लोहे के नुकीले किये गये कई छोटे-छोटे सरिया बरामद किये गये है़ं साथ ही एक कागज में कई लोगों के लिखे हुए मोबाइल नंबर भी मिले है़ं
मोबाइल नंबर किनके हैं, इस संबंध में विस्तृत छानबीन के लिए कागज को गढ़वा थाना प्रभारी को सौंप दिया गया है़ रात्रि में इस अचानक हुई छापामारी से जेल के कैदी हड़बड़ा गये़ उपायुक्त के नेतृत्व में बारी-बारी से सभी बैरकों की तलाशी ली गयी़ लेकिन एक भी मोबाइल या सिम आदि प्रशासन के हाथ नहीं लगे़ लेकिन कागज में लिख कर छुपा कर रखे गये मोबाइल नंबर से प्रशासन इस बात को मानकर चल रही है कि जेल में मोबाइल का इस्तेमाल अभी भी हो रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें