गढ़वा: समाहरणालय परिसर स्थित प्रशिक्षण भवन के सभागार में दक्ष फाउंडेशन की ओर से महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक हुई. बैठक में दक्ष फाउंडेशन की सचिव प्रिया सिंह ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को फाउंडेशन की ओर से 23 जुलाई को आयोजित राखी मेकिंग प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी़
इस मौके पर उन्होंने कहा कि गढ़वा की महिलाएं काफी हुनरमंद हैं और इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है़.
इस दौरान इस प्रतियोगिता में शामिल होनेवाली महिलाओं को राखी बनाने की जानकारी दी गयी तथा उनके द्वारा बनायी गयी राखी को गढ़वा के बाजारों में उपलब्ध कराया जायेगा़ इसके अलावा उन्होंने चाइनीज राखी का बहिष्कार करने व गढ़वा की बहनों के हाथों से बनी हुई राखियों को लेने की अपील की है़ मौके पर डीआरडीए के सहायक परियोजना पदाधिकारी सियाजानकी सिंह, गिरेंद्र कुमार, अमित शुक्ला आदि उपस्थित थे़.