Advertisement
चापाकल से पानी भरने को लेकर विवाद, तीन घायल
खरौंधी : खरौंधी थाना क्षेत्र के सुंडी गांव के दोहरी टोला में मंगलवार को सरकारी चापनल से पानी भरने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी और गड़ासा से मारपीट हुई. इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में छोटेलाल ठाकुर, श्यामबिहारी ठाकुर […]
खरौंधी : खरौंधी थाना क्षेत्र के सुंडी गांव के दोहरी टोला में मंगलवार को सरकारी चापनल से पानी भरने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी और गड़ासा से मारपीट हुई. इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में छोटेलाल ठाकुर, श्यामबिहारी ठाकुर तथा विनोद ठाकुर के नाम शामिल हैं.
सभी घायलों को इलाज के लिए भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल छोटेलाल ठाकुर को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया. घायल के परिजनों ने बताया कि उनके टोले में स्थित सरकारी चापानल पर मंगलवार की सुबह श्यामबिहारी ठाकुर पानी भरने गए हुए थे. तभी इनके गोतिया रामजीत ठाकुर, उपेन्द्र ठाकुर एवं रामाधार ठाकुर लाठी और गड़ासा लेकर आ धमके. उन्होंने उक्त सरकारी चापानल को अपने जमीन में होने का दावा ठोकते हुए पानी भरने से मना करने लगे.
जब श्यामबिहारी ने सरकारी चापानल होने की बात कह पानी भरने का प्रयास किया, तो इससे आक्रोशित उपरोक्त व्यक्ति श्यामबिहारी के साथ मारपीट करने लगे. अपने पिता को मार खाते देख बचाने पहुंचे छोटेलाल ठाकुर व विनोद ठाकुर को भी आरोपियों ने लाठी और गड़ासे से सिर पर वारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. सभी घायलों को सुंडी के पूर्व मुखिया राजेन्द्र गुप्ता द्वारा भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें गढ़वा भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement