18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 जुलाई तक करायें कृषि बीमा : सत्येंद्र कुमार

कृषि जागृति अभियान संपन्न बंशीधर नगर : प्रखंड कार्यालय परिसर में कृषि पशुपालन व सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कृषि जागृति अभियान मंगलवार को संपन्न हो गया. कृषि जागृति अभियान के समापन पर बोलते हुए जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि किसानों के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलायी है, जिसकी […]

कृषि जागृति अभियान संपन्न
बंशीधर नगर : प्रखंड कार्यालय परिसर में कृषि पशुपालन व सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कृषि जागृति अभियान मंगलवार को संपन्न हो गया. कृषि जागृति अभियान के समापन पर बोलते हुए जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि किसानों के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलायी है, जिसकी जानकारी कृषि जागृति अभियान के क्रम में किसानों को दी गयी. उन्होंने किसानों से सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लेने की अपील किया.
प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी गजनफर अली खान ने किसान को फसल बीमा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं से उपज में आयी कमी व अन्य अधिसूचित जोखिमों से होने वाले नुकसान की भरपाई पॉलिसी के नियम व शर्तों के अनुसार किया जाता है. उन्होंने बताया कि खरीफ फसल के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है. इसमें कृषक निर्धारित प्रीमियम देकर अपनी फसलों के लिए बीमा करा सकते हैं.
अगहनी धान के लिए किसानों को 390 रुपये प्रति एकड़ तथा भदई मकई फसल के लिए 282 रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रीमियम देकर बीमा कराया जा सकता है. अभियान के दौरान गव्य विकास की ओर से किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें दुधारू पशु व चारा मशीन के लिए किसानों के बीच फार्म का वितरण किया गया. अभियान के अंतिम दिन लगभग 200 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. 60 पशुपालकों को दवा उपलब्ध कराया गया तथा केसीसी के 60 व पंप सेट के लिए 10 फार्म प्राप्त किये गये. मौके पर बीटीएम दयानंद पांडेय, किसान मित्र मुकेश शुक्ला, सुशील सिंह, बसंत राम, संजय पांडेय, बंगाली सिंह, सुदेश्वर विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें