हरिहरगंज : हरिहरगंज पुलिस ने पुलिस ने 250 पाउच देसी शराब जब्त किया है. साथ ही इस धंधे में संलिप्त दो आरोपी बिहार के कुटुंबा थाना अंतर्गत पोखराही निवासी मंटु कुमार सिंह और लव कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी राकेश नंदन मिंज ने बताया कि बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल (बीआर 26 जे 4254) से शराब ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी.
इसी के आलोक में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी को मेदिनीनगर-औरंगाबाद एनएच 98 सीएचसी के समीप से भागने के क्रम में गिरफ्तार किया. जांच में दोनों के बोरा से शराब के 250 पाउच बरामद किये गये. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती बिहार के इलाके में अवैध तरीके से शराब ले जाया जा रहा था.
उन्होंने कहा कि थाना हमेशा चौकस है, इस तरह के धंधेबाजों को छोड़ा नहीं जायेगा. छापामारी अभियान में एसआई शम्भू प्रसाद शर्मा, सुनील कुमार, श्याम नारायण सिंह, एएसआई मिथलेश राम, दिनेश मुर्मू सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल थे.