Advertisement
15 अगस्त तक नपं को खुले शौच से मुक्त करें
नगर पंचायत क्षेत्र में 2662 शौचालय निर्माण की स्वीकृति मिली है बंशीधर नगर : स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरऊंटारी नगर पंचायत के खुले में शौच से मुक्त कराने को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला का शुभारंभ नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ मुरली यादव […]
नगर पंचायत क्षेत्र में 2662 शौचालय निर्माण की स्वीकृति मिली है
बंशीधर नगर : स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरऊंटारी नगर पंचायत के खुले में शौच से मुक्त कराने को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला का शुभारंभ नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ मुरली यादव व थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से किया. बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि हर हाल में नगर पंचायत क्षेत्र को आगामी 15 अगस्त तक खुले में शौच से मुक्त कराना है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए सबका सहयोग आवश्यक है.
उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में 2662 शौचालय निर्माण की स्वीकृति मिली है. 2535 शौचालय निर्माण के लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि का भुगतान कर दिया गया है. 942 लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि भी दी जा चुकी है. 1597 शौचालयों का निर्माण कार्य जारी है तथा 121 लाभुकों को अभी तक प्रथम किस्त का चेक वितरण नहीं किया गया है.
उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों चेक मिल चुका है व सात से 15 दिन के अंदर शौचालय का निर्माण करा लें अन्यथा प्रथम किस्त की राशि ब्याज सहित वसूलते हुए कार्रवाई की जायेगी.
नगर प्रबंधक उत्तम कुजूर ने कहा कि खुले में शौच से मुक्त के लिए अधिक से अधिक शौचालय का निर्माण कराया जाना चाहिए. इसके लिए लोगों को जागरूक करना पड़ेगा. शाहिद हसन ने कहा कि सभी लोग अपने पैसों से शौचालय का निर्माण नहीं करा सकते हैंं, इसलिए सरकार उन्हें 12 हजार रुपये दे रही है. कार्यशाला में प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित लोगों को नगर पंचायत को कैसे स्वच्छ व सुंदर बनाया जाये, इसकी जानकारी दी गयी.
कार्यशाला में थाना प्रभारी निरंजन कुमार, नसंमो के शैलेश चौबे, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष गोपाल जायसवाल, सुरेंद्र गुप्ता, अजय प्रसाद, चंपा देवी, प्र्रवीण कुमार, अाशिष कुमार, सुमित कुमार सहित बड़ी संख्या मे नगर पंचायत क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement