समन्वयक समिति की बैठक को बीच में छोड़ कर बीडीओ के निकलने से नाराज हुए जनप्रतिनिधि
मझिआंव : स्थानीय प्रखंड कार्यालय के प्रमुख कक्ष में बुधवार को समन्वय समिति की बैठक का जिप सदस्य कविता दुबे एवं प्रमुख कविता देवी सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने बहिष्कार कर दिया. जन प्रतिनिधियों ने बहिष्कार के दौरान आरोप लगाया कि बीडीओ कमल किशोर सिंह एक तो उनके किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दिये, दूसरे वे बैठक को बीच में ही छोड़कर बहाना बनाकर चले गये. आक्रोशित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वे इसकी लिखित शिकायत उपायुक्त से करेंगे.
इस संबंध में जिप सदस्य कविता दुबे एवं प्रमुख कविता देवी ने संयुक्त रूप से कहा कि मनरेगा के तहत डोभा एवं गाय बकरी शेड की योजना में सक्षम लोगों को लाभुक बनाये जा रहे हैं.
इसी तरह प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की जियो टैगिंग में भारी गड़बड़ी हो रही है. आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इसी तरह अन्य विकास योजनाओं में भी यहां भारी अनियमितता है. इस संबंध में जब वे लोग बीडीओ कमल किशोर सिंह से जानकारी लेने की कोशिश की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
वे अपने वरीय पदाधिकारी से मिलने जाने का बहाना बनाकर बैठक से उठकर चले गये, जबकि उक्त समय में कोई भी वरीय पदाधिकारी प्रखंड कार्यालय में नहीं आया था. उन्होंने कहा कि जब बीडीओ को बैठक में शामिल नहीं होना था, तो उनके द्वारा बैठक ही क्यों बुलाई गई थी. इसी कारण उनलोगों ने आज की बैठक का बहिष्कार कर दिया है. प्रतिनिधियों ने कहा कि इस कार्यालय में सभी तरह के विकास कार्यों में खुलेआम घूस लिया जा रहा है.
इसकी शिकायत बीडीओ से कई बार की गयी, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे प्रतीत होता है कि इसमें कहीं न कहीं इनकी भी संलिप्तता है. उन्होंने कहा कि पिछले माह मनरेगा बीपीओ को निगरानी टीम ने रंगे हाथों पकड़ा था. उन्होंने कहा कि अगर प्रखंड कार्यालय की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होता है, तो वे सभी प्रतिनिधि सामूहिक इस्तीफा दे देंगे. मौके पर जीप सदस्य प्रतिनिधि आशीष कुमार दुबे, प्रमुख प्रतिनिधि मनीष कुमार गुप्ता, मुना सिंह, मधु दुबे, राजेंद्र राम, अनिल बैठा, नासरीन परवीन सहित सभी पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.